इंतजार की घड़ी अब हुई समाप्त सोमवार से बरेली होगा अनलॉक
बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से लगातार बढते संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं मुख्यमंत्री स्वयं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं इसी वजह से उत्तर प्रदेश को 1 जून से अनलॉक कर दिया गया था।
जिन जनपदों में एक्टिव केस की संख्या 600 से अधिक अनलॉक नहीं किया गया था। बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की उसमें बरेली के जिलाधिकारी नीतीश कुमार भी शामिल थे प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारी के माध्यम से किए गए प्रयास जल्दी कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए बधाई भी दी। वही दो दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी महापौर व सभासदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बरेली महापौर डॉ उमेश गौतम से समीक्षा करते हुए बरेली के सवाल किए और महापौर के माध्यम से किए गए कार्यों की सराहना की इस वर्चुअल मीटिंग में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल भी शामिल रही।
संक्रमित 600 से कम होने के बाद सोमवार सुबह सात बजे से बाजार खुलने की छूट मिलेगी। 38 दिनों के बाद बाजार खुलने की तैयारी में व्यापारी जुट गए है। 20 जुलाई तक चलने वाली सहालग और गर्मी के बाजार को भुनाने की कोशिश व्यापारियों की होगी। वहीं प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू की है। भीड़ वाले बाजार में एहतियात अधिक होंगे। दुकान पर अधिक भीड़ होने पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए ही दुकानदारों को कारोबार करने के लिए कहा गया है।
वीकेंड कर्फ्यू के बाद 29 अप्रैल से आंशिक कर्फ्यू बरेली में लागू किया गया था। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी रखते हुए थोक और फुटकर दुकानों पर पाबंदी लागू की गई। संक्रमण कम होने के बाद शासन ने 600 से कम संक्रमितों वाले जिलों को आंशिक कर्फ्यू से बाहर करने का निर्देश जारी किया। बरेली में शनिवार को संक्रमितों की संख्या घटकर 542 रह गई। इसके बाद बाजार खुलने की तैयारी शुरू कर दी गई। सोमवार को पहले दो घंटे व्यापारियों को दुकानों की सफाई में बिताना होगा , अनलॉक का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा क्योंकि लंबे समय में उनके प्रतिष्ठान बंद चल रहे हैं। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि शासन को भी इस बाबत अवगत करा दिया गया है।