उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समाधान

बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, साथ ही ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए कि उद्योग बेझिझक होकर चलें। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के पास उनका अपना एक रोड मैप होना चाहिए कि अगले पांच वर्षों में वे किस दिशा में क्या लक्ष्य निर्धारित करेगे और कितना लाभ अर्जित करेंगे। उनके विकास से रोज़गार के अवसर सृजित होंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में ज़िलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, संयुक्त आयुक्त, उद्योग ऋषि रंजन गोयल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि देश के विकास में उद्यमियों का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने कहा कि उवकी जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और अगली बैठक में उन्हें अवगत कराया जाए कि किन समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।

बैठक में उपस्थित एसके सिंह, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने अवगत कराया कि सीबी गंज एवं परसाखेडा में पूर्व में रेक साइडिंग लगती रही है एवं शहर की प्रमुख इकाईयां भी सीबीगंज व परसाखेड़ा में ही स्थित है। यदि परसाखेड़ा या दोहना रेलवे स्टेशन में रेक साइडिंग का निर्माण/संचालन हो जायेगा तो मुख्य शहर में बडे़ वाहनों ट्रक आदि का आवागमन नहीं होगा। इससे शहर की ट्रैफिक समस्या भी सुधरेगी और उद्यमियों को भी लाभ होगा।

बैठक में रेलवे से संबंधित बिन्दुओं जैसे परसाखेड़ा/दोहना में रेक साइडिंग के संचालन/निर्माण जनपद पीलीभीत में भोपतपुर, बीसलपुर रैक साइडिंग के शीघ्र निर्माण तथा जनपद बदायूं के उद्यमियों की रेलवे से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु डीआरएम के साथ बैठक आयोजित किये जाने हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग, बरेली मण्डल, बरेली को मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि जल्दी ही बैठक कराएं।

ट्रान्सपोर्ट नगर बरेली में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में चन्द्रमोहन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अवगत कराया कि ट्रान्सपोर्ट नगर, बरेली में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के संबंध में शुल्क मुक्ति हेतु पत्रावली उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित की गयी है। शासन में शुल्क मुक्ति की कार्यवाही अंतिम चरण में है। अनुमोदन प्राप्त होने के उपरान्त शीघ्र ही हस्तानान्तरण की कार्यवाही जनपद स्तर पर की जायेगी। मण्डलायुक्त ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन केन्द्र के आंगणन का प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने के लिये निर्देशित किया ताकि अग्निशमन केन्द्र की स्थापना शीघ्र हो सके।

बैठक में फूड पार्क के सम्बंध मे भी बताया गया कि इसमें निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और बिजली का कार्य भी लगभग अस्सी प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सीबीगंज में जो प्लाट पार्क के लिए आरक्षित हैं उन पर बोर्ड लगा दिए जाएं कि ये पार्क के लिए हैं।

बैठक में संतोष कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, बरेली, रोहित सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियऩ्त्रण बोर्ड, बरेली, चन्द्रमोहन शर्मा, मुख्य अग्निशम अधिकारी, बरेली, एम.एम.प्रसाद एलडीएम, बरेली, बी.के. सिंह, मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, बरेली, सैययद् तारिक जलील, एसई, यूपीपीसीएल, बरेली, पवन अरोड़ा, अजय शुक्ला, राजेश गुप्ता, एसके सिंह, उन्मुक्त संभव शील, आशुतोष शर्मा, प्रेमबाबू शर्मा आदि उद्यमीगण उपस्थित रहें एवं सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: