बरेली के फतेहगंज में गिरी तीन मंजिला इमारत

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रहने वाले दीपक गोयल ने मेन रोड पर अपने कपड़े की पुरानी दुकान गिरा दी थी। इसके बाद वहां उन्होंने सात फीट बेसमेंट खोदने के बाद बुधवार से निर्माण शुरू किया था। वहीं पड़ोस में रहने वाले कृष्ण अवतार की किराना मोबाइल एसेसरीज की डबल स्टोरी दुकान थी, उसके ऊपर टॉयलेट बाथरूम था। निर्माण के दौरान कृष्णा अवतार की तीन मंजिला इमारत भरभरा कर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिर गई, जिसमें छह मजदूर मजदूर दब गये। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब सात घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चला गया।


करीब साढ़े दस बजे तीनों मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के बाद रेस्क्यू आपरेशन रोका गया। इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। उनके साथ ही मलबे से निकाले गये शकील के पैर में फ्रैक्चर है। बिल्डिंग गिरने के साथ ही वहां से भागे डालचंद, सक्षम और कृष्ण औतार को भी चोट आई है। एसपी देहात ने बताया कि वहां काम करने वाले मजदूर डालचंद से बात की गई। उसने कहा कि तीन मजदूर ही मलबे में दबे थे। अन्य कोई मजदूर नहीं है। मौके पर काफी ढूंढा गया किसी के कोई परिवार वाले भी नहीं थे। इसके बाद बचाव और राहत कार्य रोक दिया गया।

पांच लोग दबे, दो की मौत

इस भवन के मालिक कृष्ण अवतार और उनके नौकर सक्षम के साथ नींव की खोदाई कर रहे मजदूर शकील, धर्मेंद्र मौर्य और जाहिद मलबे में दब गए। कृष्ण अवतार और उनके नौकर को तो फौरन निकाल लिया। शकील, धर्मेंद्र और जाहिद को निकालने में चार घंटे लग गए। इस बीच धर्मेंद्र और जाहिद की मौत हो गई।

समेंट में काम कर रहे इस्लामनगर के शकील, भिटौरा के धर्मेंद्र, वार्ड आठ के जाहिद के साथ दुकानदार कृष्ण अवतार और उनका नौकर सक्षम मलबे में दब गए। कृष्ण अवतार और सक्षम अपनी दुकान की पहली मंजिल पर थे इसलिए आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर उन्हें फौरन बाहर निकाल लिया। शाम करीब सात बजे एसडीआरएफ की टीम ने सुरंग बनाकर शकील को बाहर निकाला।

कुछ देर बाद धर्मेंद्र और जाहिद को भी निकाला गया लेकिन तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी। शकील, कृष्ण अवतार और सक्षम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

निर्माण कराने वाले बिल्डिंग मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

मजदूरों की मौत के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने निर्माण कराने वाले व्यापारी दीपक गोयल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी में दीपक गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बगैर सावधानी बरते निर्माण कराना शुरू कर दिया। सात फिट बेसमेंट खोद डाला। जानबूझकर मजदूरों का जीवन संकट में डाला.

एडीजी अविनाश चंद्र पहुंचे पश्चिमी

एडीजी अविनाश चंद्र बुधवार को अमरोहा दौरे पर गये थे। लौटते वक्त उन्हें सूचना मिली की फतेहगंज पश्चिमी में हादसा हो गया है। जिस पर वह पश्चिमी कस्बे में चले गये। रेस्क्यू आपरेशन में जुटी टीमों से एडीजी ने बातचीत की। आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद वहां से चले गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: