मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने शाहजहांपुर के ब्लॉक भावलखेड़ा में की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि सभी प्रधान अपनी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार नागरिक हैं। अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं।

मंडलायुक्त शाहजहांपुर के विकास खंड भावलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार नागरिक है। वह अपनी ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करते है। सभी प्रधान अपने कार्यदायित्वों को जाने व जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें। उन्होंने शाहजहांपुर के जिला प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुव्यवस्था के कारण जनपद शाहजहांपुर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम है। इसीलिए आंशिक कर्फ्यू भी खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड की दूसरी लहर से अधिक तीसरी लहर खतरनाक होगी। संभावित तीसरी लहर से बच्चों को कोविड के प्रभाव से बचाना है। इसके लिए जनपद स्तर पर उचित तैयारियां की जा रही है।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बाद सांसद,मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने संयुक्त रूपसे विकास कार्यों की समीक्षा विकास खण्ड भावलखेड़ा के सभागार में की। मंडलायुक्त ने कहा है कि विकास का पहिया चलाते हुए कोरोना की लड़ाई लड़ते हुए हमें यह जंग जीतनी होगी। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी के समय में भी विकास का पहिया रूकना नहीं चाहिए। विकास कार्य लगातार चलते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों की प्रगति से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र में क्या कार्य हो रहा है इसकी भी जानकारी उन्हे दी जाए। उन्होंने कहा कि जिस कार्यदायी संस्था के पास निर्माण हेतु पर्याप्त धनराशि है और निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है उन्हे चिन्हित कर उस पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा है जिस निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है उसे यथाशीघ्र हैण्ड ओवर कर जनता के उपयोग में लाया जाए।

आर. रमेश कुमार ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण भी किया । इस दौरान उन्होने सभी पटलो के कार्यदायित्वों की जानकारी ली। कार्यालय मे अभिलेखो का रख रखाव देखा। उन्होने कार्यालय में अभिलेखो के रख-रखाव को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये। उन्होने दाखिल खारिज कक्ष के निरीक्षण दौरान कहा कि दाखिल खारिज के कार्य को प्राथमिकता दी जाए और शीघ्र निस्तारित किया जाए। मंडलायुक्त ने नगर स्वस्थय अधिकारी से स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्यो का विवरण लिया तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सेनिटाईजेशन/एंटी लार्वा दवाई व फागिंग का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तीव्र गति से निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए।

उन्होंने शहर में कचरे के निस्तारण को लेकर नगर निगम द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ककरा में निर्माणाधीन बस चार्जिग स्टेशन को जल्द से जल्द पूर्ण कर चालू कराए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु की शुरूआत होने वाली है। नाली एवं नालों की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। वर्षा के दौरान नालियाँ चोक नही होनी चाहिए अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।

इसके पूर्व मण्डलायुक्त ने पुलिस लाइन में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का फीता काट कर शुभारम्भ किया। उन्होंने पुलिस लाइन में बैरिक में जाकर वहां की व्यवस्थाएं भी देखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: