प्रेम नगर पुलिस ने किया सूदखोर को गिरफ्तार
बरेली : सूदखोर द्वारा उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी का प्रयास करने वाली बेटी जिदगी की जंग लड़ रही है। वेंटीलेटर के सहारे उसकी सांसे चल रही हैं। हालत गंभीर है। मामले में बुधवार को लड़की के पिता की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित सूदखोर यश रस्तोगी उर्फ चंदन निवासी बमनपुरी व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शाहजहांपुर जिले के तिलहर के दातागंज निवासी ट्रांसपोर्टर वर्तमान में परिवार के साथ राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रहते हैं। जरूरत पर उन्होंने बमनपुरी के रहने वाले सूदखोर यश रस्तोगी एक लाख रुपये उधार लिए थे। इसके एवज में वह सूदखोर को 70 हजार रुपये दे चुका था। ट्रांसपोर्टर के मुताबिक, लाकडाउन के कारण आर्थिक दिक्कतों से वह शेष रकम नहीं दे पाया। रकम न देने पर सूदखोर धमकाने लगा। आरोप है कि 28 जून को आरोपित सूदखोर अपने चार साथियों के साथ शराब के नशे में उनके घर आकर रकम देने की बात कहने लगा। ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने बैठकर बात करने की बात कही तो गाली-गलौच करने लगा। समझाने पर वह वापस गया लेकिन, थोड़ी ही देर बात फिर से वापस आ गया। पैसे की मांग कर मारपीट व अभद्रता करने लगा। पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ छेड़छाड़ की। बेटी बचाने को आगे बढ़ी तो उसे भी नहीं छोड़ा। इससे आहत बेटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। अंदर से दरवाजा बंद करने पर पहुंचे स्वजन ने दरवाजा खटखटाया लेकिन, नहीं खुला। दरवाजा तोड़ा तो बेटी फंदे पर लटकी मिली, लेकिन सांसे चल रही थीं। अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमनगर के निजी अस्पताल में वेंटीलेटर के सहारे ही उसके सांस चल रही है। मानवाधिकार आयोग और खुफिया इकाई ने किया परिवार से किया संपर्क।
घटना के बाद बुधवार को मानवाधिकार आयोग और खुफिया इकाई ने ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया। घटना के बारे में जानकारी ली। खुफिया इकाई अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। मानवाधिकार आयोग और खुफिया इकाई ने ट्रांसपोर्टर को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर देने की बात कही। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने थाने में तहरीर दी।
ट्रांसपोर्टर की तहरीर पर आरोपित सूदखोर व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।
– शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर