नकली मोबिल ऑयल का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली : आईपीएस अधिकारी साद मियां खान के नेतृत्व में पुलिस एक बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 3000 लीटर नकली मोबिल ऑयल , स्टीकर , कैन, उपकरण आदि सामान बरामद किया है।

पुलिस प्रशासन ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को सैमलखेड़ा में एक दुकान पर से सुरेश चंद श्रीवास्तव और अरविंद श्रीवास्तव को अवैध कारोबार करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपी बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी आश्रम मणिनाथ के रहने वाले हैं दोनों ही आरोपी पिछले काफी लंबे समय से नकली मोबिल ऑयल का कारोबार कर रहे थे।

गिरफ्तार की करने वाली टीम में श्यामगंज चौकी प्रभारी अजय कुमार , नितेश कुमार शर्मा , हेड कॉन्स्टेबल उग्रवीर सिंह , कॉन्स्टेबल कपिल कुमार और कॉन्स्टेबल राहुल खुराना शामिल रहे।