नवाबगंज में डबल मर्डर केस का आरोपी हुआ गिरफ्तार

बरेली : थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम जरेली में दिनांक 22 मई को गोलीबारी में हुए डबल मर्डर एवं करीब 8-10 लोग घायल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 190/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 302 , 307 , 504 , 452 , 498A भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि 0 बनाम कलीम हैदर पुत्र अहमद अली , मंजर अली , अजहर अली , सरवर अली पुत्र जकी हैदर , जकी हैदर पुत्र छुट्टन , जैकी पुत्र अलीम हैदर , जरी हैदर पुत्र रजी हैदर , चांद बाबू पुत्र वायां मुन्ने निवासी ग्राम जरेली थाना नवाबगंज जिला बरेली पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नबाबगंज महोदय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निकट निर्देशन / पर्यवेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभि 0 चांदबाबू पुत्र वायां मुन्ने उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जरेली थाना नवाबगंज जिला बरेली को गरगईया पुलिया पीलीभीत जाने वाले रोड से दिनांक 02.06.2021 को समय सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ( आला कत्ल ) बरामद हुआ । अभियुक्त द्वारा इसी तमंचे का प्रयोग ग्राम जरेली में फायरिंग के दौरान घटना में किये जाने की बात स्वीकार की जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज पर मु 0 अ 0 सं 0 0216/2021 धारा 3/25 आयुध अधि o पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।