शायमगंज व एलन क्लब मंडी सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास
स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सब्जी मंडी का बदलेगा रुप
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली को स्मार्ट सिटी में जहां एक तरफ लाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ शहर के महापौर विभिन्न प्रोजेक्टों से शहर को स्मार्ट सिटी में कन्वर्ट करने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं।
शायमगंज फ्लाईओवर को बने हुए काफी लंबा समय हो गया है जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य विभिन्न कारणों की वजह से रुक जा रहा था लेकिन उसको पूरा करने के लिए शहर महापौर डॉ उमेश गौतम , केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री व बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार , मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और जिला अधिकारी नीतीश कुमार के कर कमलों के माध्यम से रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
केंद्रीय सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने आज शाहमत गंज पुल के नीचे प्रस्तावित विकास कार्यों एवं एलन क्लब सब्जी मंडी के आधुनिकीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महापौर डॉ उमेश गौतम , जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार और नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द भी उपस्थित थे। ये कार्य स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराए जाएंगे।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बरेली को सही दिशा में ले जाने का कार्य बहुत तेजी के साथ चल रहा है।
बरेली आगे चल कर एक स्मर्ट शहर बन जायेगा। उन्होने कहा कि सब्जी मंडी किस तरह की होती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है और किस तरह की होती है। उन्होने कहा कि एलन क्लब सब्जी मंडी का रुप स्मार्ट सिटी के तहत बदल जायेगा। उन्होने कहा कि सभी सब्जी में सब्जी विक्रेताओं के लिए चबूतरे पर बैठने की व्यवस्था की जायेगी। दो रास्ते बनेंगे एक रास्ता आने का व एक रास्ता जाने का अलग होगा जिससे कोविड 19 का पालन होगा। पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी।
महापौर डॉ उमेश गौतम नें कहा कि सब्जी मंडी में जगह जगह पर खराब सब्जी पड़ी रहती है अब उसका निस्तारण किया जायेगा। सब्जी मंडी आने वाले समय में एक साफ सुतरी सब्जी मंड़ी दिखाई देगी। सभी सब्जी मंड़ी विक्रेताओं को स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सुविधाएं दी जायेगी।
नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द नें कहा कि सब्जी मंडी का निर्माण का प्रोजेक्ट बहुत ही अच्छा है सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ क्रेताओं को भी सुविधाएं मिलेंगी। सब्जी मंडी का निर्माण कार्य 5 माह के अन्दर समय अन्तर्गत किया जायेगा। इस अवसर पर सब्जी विक्रेताओं नेंं माननीयों का फूल मालाओं से स्वगत किया।