दूसरे के इलाके में पहुँच रहे फर्जी किन्नर, कप्तान से शिकायत
बरेली (ब्यूरो रिपोर्ट) : फर्जी किन्नर बन कर दूसरे के इलाके में बधाई मांगी जा रही है जिसको लेकर थाना बारादरी जगतपुर गोटिया के रहने वाले किन्नर अन्य उर्फ अनिया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि वह गुरु नवाब उर्फ मनी का चेला है पिछले 40 वर्षों से नाच गाने एवं बधाई मांगने का कार्य करता चला आ रहा है लाल फाटक पीलीभीत रोड पूर्वी क्षेत्र का समस्त एरिया संभाला हुआ है अभी तक किसी भी व्यक्ति को उनसे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि मैं ईमानदारी से कार्य करती है साथ में मुस्कान रेखा सलमा भी होते हैं। उसने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग जनाना कपड़े पहन कर उसके एरिया में बधाई मांग लेते हैं विरोध करने पर मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं उसने बताया 15 जुलाई को बधाई का क्षेत्र कमेटी हाल इस्तेमा नगर एरिया में बधाई मांगने अपने चेलों के साथ रेखा किन्नर मुस्कान हिना सलमा गए थे तभी घात लगाए बैठे अरशद सलमान अफसर सौम्या सनम अन्य तीन लोगों ने लाठी-डंडों के साथ आदम के एवं तमंचा तानकर बाकी अन्य लोगों ने लाठी-डंडों के साथ मारपीट कर दी साथ ही धमकी दी है कि दुबारा इस रास्ते पर देखें तो जान से मार देंगे अरशद ने कहा कि हम अपना प्राइवेट पार्ट कटवा कर तुमको झूठे मुकदमे में फंसा देंगे जब शोर मचाया गया तब रास्ते के लोगों ने आकर बीच-बचाव कराया प्रार्थी ने मांग की है कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।