महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी और तांगे पर बैठकर निकले कांग्रेसी, जताया विरोध

बरेली : बढ़ती महंगाई का विरोध जताने के लिए सोमवार को कांग्रेसियों ने विरोध जताया।जिसके चलते बरेली में जहां कांग्रेसी बैलगाड़ी से निकले वहीं शाहजहांपुर में कांग्रेसी तांगे पर बैठकर निकले।शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल, गैस आदि की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग उठाई।

कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में टाउनहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां से बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए कार्यकर्ता तांगे पर गैस सिलिंडर रखकर लाल इमली चौराहा, दूर संचार कार्यालय, घटाघर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे। इस दौरान महिला कार्यकर्ता खाली थाली लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई।

जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना ने कहा कि यूपीए सरकार में यदि किसी के दाम बढ़ते थे तो भाजपा के नेता विराेध करने लगते थे। जबकि मौजूदा समय में महंगाई के सभी रिकॉर्ड टूट चुके है। पब्लिक हर तरफ त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन उसकी पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है। महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं का मुख्य फोकस चुनाव जीतने पर रहता है। इसके लिए उन्हें चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करते रहेंगे। इस मौके पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह, वरिष्ठ नेता कृष्ण विनोद मिश्रा, तनवीर सफदर, जगदीश गंगवार, हरभजन सिंह दुआ, अतीत बागी, तबस्सुम बी, अश्विनी, इरफान हसन, पवन मिश्रा, फुरकान अहमद कुरैशी, पवन द्विवेदी, गौरव त्रिपाठी, अरुणोद मिश्रा, गुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: