सोमवार से आगरा फोर्ट का संचालन हुआ शुरू
बरेली : रामनगर से चलकर आगराफोर्ट तक जाने वाली आगराफोर्ट सोमवार को जंक्शन होकर गुजरेगी । रेलवे के आला अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की दूसरी के चलते इसका संचालन बन्द कर दिया गया था , जिसे अब पुनः शुरू कर दिया गया है । 66 यात्रियों ने अभी तक आगरा के लिए अपना आरक्षण करा लिया है , इसके अलावा इसके साथ बोगी अनारक्षित भी लगाई गई है , जिनमें केवल सामान्य श्रेणी के यात्री अपना टिकट आरक्षण कराकर ही यात्रा कर सकेगें । ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुये सभी कोच पहले से ही दुरूस्त कर दिये गये हैं।