मानव सेवा क्लब के 15 गौरवशाली वर्ष

बरेली : मानव सेवा क्लब की स्थापना 2006 की 20 जुलाई को भारतीय पत्रकारिता संस्थान के बिहारीपुर कार्यालय परिसर में प्रो.वसीम बरेलवी की अध्यक्षता में एक औपचारिक सभा में जरूरत मंद लोगों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से की गई थी।11 कर्मशील लोगों ने मिलकर इसको मानव सेवा क्लब नाम दिया और समाजसेवी ए. पी.गुप्ता के नेतृत्व में काम करने की आस्था जताई।

क्लब ने अपने उद्देश्यों के तहत जरूरतमंद कन्याओं की शादी में सहायता करना, अतिजरूरत मंद छात्र-छात्राओं के शिक्षण शुल्क की व्यवस्था कर उनकी शिक्षा को पूरा कराने की जिम्मेदारी उठाना,ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं व दवा उपलब्ध कराना, रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने का काम मानव सेवा क्लब 15 वर्षों से निरंतर करता आ रहा है।बीते 2020 -21 के सत्र में मानव सेवा क्लब ने रिकार्ड 70 सेवा के कार्य किये हैं।

कोरोना काल में क्लब ने 300 बहुत ही जरूरतमंद परिवारों को उनके घर पहुंचकर 15 -15 दिन के राशन के पैकेट बांटकर अपना कर्तव्य निभाया। 2006 में मानव सेवा क्लब ने जो यात्रा 11 सदस्यों से शुरू की थी वह 14 वर्षों में 10 गुना से ज्यादा हो गई। यानी अब 114 सदस्य क्लब के परिवार में हैं। दिनदूनी रात चौगुनी प्रगति के लिये क्लब के सदस्यों का सहयोग, मीडिया का सहयोग है और क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य हैं।

यह गर्व की बात है कि क्लब में अंतरराष्ट्रीय शायर प्रो.वसीम बरेलवी, नगर विधायक डा. अरुण कुमार, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, शिक्षाविद डॉ. एन.शर्मा, शारदा भार्गव जैसे सरीखे सदस्यगण अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। शहर में मानव सेवा क्लब ने मानव सेवा के अनेकों महत्वपूर्ण काम करके अमिट छाप छोड़ी है।

मानव सेवा क्लब 16वें गौरवशाली वर्ष में प्रवेश कर रहा है। कल 20 जुलाई को मानव सेवा क्लब अपना 16वाँ स्थापना दिवस रोटरी भवन में मनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: