UPSTF : गोरखपुर में घटित 60 लाख रुपये की लूट की घटना का अनावरण घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टरमाइण्ड अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः105, दिनांक 03-05-2023

जनपद गोरखपुर में घटित 60 लाख रुपये की लूट की घटना का अनावरण, घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टरमाइण्ड अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार, अवैध असलहों, कारतूस लूटे गए रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद।

दिनांक 02-05-2023 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को डकैती, लूट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइण्ड मनोज साहनी उर्फ मनोज टमाटर व उसके 02 साथियों को अवैध तमन्चा, कारतूस लूटे गए रुपये तथा डकैती में प्रयुक्त वाहन के साथ थाना रामगढ़ताल क्षेत्र, जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. मनोज साहनी उर्फ़ टमाटर, निवासी नकहा नं0 1 केवटहिया वार्ड, थाना चिलुआताल , जनपद गोरखपुर। 2. योगेंद्र कुमार उर्फ़ पन्नेलाल, पुत्र नरसिंह निषाद, निवासी कर्महा उर्फ़ कर्महिया झुंगिया बाजार, थाना गुलरहिया, गोरखपुर । 3. दीपक जायसवाल पुत्र सुन्दर लाल जायसवाल, निवासी मधुवन नगर वार्ड नं 8 नौतनवां, थाना नौतनवां, जनपद महराजगंज।

बरामदगीः- 1. लूटे गए रुपयों में से 90 हजार रुपये। 2. 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर। 3. 02 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर। 4. 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर। 5. 02 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर। 6. 01 अदद मारुती आल्टो कार रजि0 नं0 न्च्56ल्0059 (घटना में प्रयुक्त) 7. 01 अदद मारुती आल्टो कार रजि0 नं0 न्च्56।।9668 8. 02 अदद मोबाइल फोन। 9. 02 अदद एटीएम कार्ड। 10. 01 अदद आधार कार्ड। 11. 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस। 12. नकद 90000 रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- लहसडी ओवरब्रिज के नीचे, थाना-रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर, 02-05-2023 समय सायं 18ः15 बजे।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक नए गैंग द्वारा लगातार लूट/डकैती करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईओं/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्री दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि पूर्वी उ0प्र0 के जनपदों गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच आदि में भारतीय करेन्सी का नेपाली करेन्सी में कनवर्जन करने वाली कम्पनियों/एजेन्सियों के पैसे ले-जाने व ले-आने वाले कैरियरों को निशाना बनाकर लूट/डकैती करने वाला एक गिरोह उपरोक्त जनपदों में सक्रिय है तथा यह भी ज्ञात हुआ कि महराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे से पूर्व में उक्त करेन्सी कनवर्जन कम्पनी/एजेन्सी में कैरियर का काम करने वाला कोई व्यक्ति अब इन्हीं एजेन्सियों के कैरियरों के आने-जाने की मुखबिरी कर लूट की घटनाएं कारित करा रहा है।

दिनांक 02-05-2023 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग द्वारा गोरखपुर में किसी को लूटने की योजना बनायी जा रही है । उक्त सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए, निरीक्षक हेमन्त भूषण सिंह मय हमराह उ0नि0 तेज बहादुर सिंह, मु0आ0 हरीश सिंह चौहान, मु0आ0 विनोद कुमार यादव, मु0आ0 आलोक रंजन, मु0 आ0 सुनील कुमार यादव, मु0आ0 कमाण्डो रामकेश, मु0आ0 चालक सुरेश कुमार, आ0 चालक संजीव मय सरकारी वाहन के एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से जनपद गोरखपुर पहुंचकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे जहाँ मुखबिर मौजूद मिला। मुखबिर ने बताया कि उपरोक्त गैग के कुछ सदस्य लूट की घटना की योजना बनाने के लिए लहसडी ओवरब्रिज के नीचे आने वाले हैं।

उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए, प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल को द्वारा उचित माध्यम सूचना दी गयी । जिस पर प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय मय पुलिस बल के कुछ ही समय में लहसडी ओवरब्रिज के नीचे आ गये जहाँ मुखबिर ने दूर खड़ी एक सफेद रंग की कार में बैठे व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि यह व्यक्ति दीपक जायसवाल है जो लूट की घटना कराने की मुखबिरी करता है इसके साथी इससे मिलने कुछ देर में आने वाले हैं जिनका यह इंतज़ार कर रहा है

इस पर हम पुलिस बल ने कार में बैठे व्यक्ति के ऊपर सतर्क दृष्टि रखते हुए उसके साथियों के आने का इंतज़ार करने लगे कुछ समय पश्चात सफेद कार के पास स्लेटी कलर की एक मारुती आल्टो कार आकर रुकी, रुकने के पश्चात दोनों कारों में बैठे तीनों व्यक्ति बाहर निकल करके एक दूसरे से हाथ मिलाने लगे इससे यह स्पष्ट हो गया कि स्लेटी कार से आये यही दोनों व्यक्ति दीपक जायसवाल के साथी हैं जिनका इंतज़ार दीपक कर रहा था इस पर हम पुलिस बल द्वारा एकबारगी दबिश देकर तीनों व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।

बरामद असलहों, व पैसों के बारे में पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये पैसे हम लोगों द्वारा पूर्व में की गयी लूट की घटनाओं के हैं, जिसे हम लोगों ने खर्च के लिए रखे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त मनोज साहनी उर्फ़ टमाटर ने पूंछताछ पर बताया कि मेरा लूट/डकैती/हत्या करने वाला एक गिरोह है इस प्रकार की घटनाओ में मैं कई बार जेल जा चूका हूँ दिनांक 24.11.22 को दीपक जायसवाल द्वारा मुझे कॉल करके बताया कि मैं एक गाडी नम्बर मैसेज कर रहा हूँ । जो 1-2 घंटे में गोरखपुर पहुंचेगी। जिसमें भारी मात्रा में रूपये हैं । जिसको तुम लोग लूट लो और मेरा हिस्सा मुझे दे देना ।

इस पर मैं तुरन्त अपनी मोटरसाइकिल से मनोज साहनी पुत्र देवमुनि निवासी मोहरीपुर तरहवां, थाना चिलुआताल, गोरखपुर के घर जाकर उसको दीपक जायसवाल द्वारा दी गयी सूचना के बारे में बताया । तो फिर हम दोनों मेरी मोटर साइकिल से छोटू यादव निवासी नयागाव गोरखपुर के घर गये और छोटू को पूरी बात बतायी।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: