UPSTF : केन्द्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा (ऑनलाइन) में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग का खुलासा

केन्द्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा (ऑनलाइन) में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग का खुलासा

एस0टी0एफ0 की वाराणसी, प्रयागराज व नोएडा टीम द्वारा केन्द्रीय विद्यालय संगठन की प्राइमरी टीचर की भर्ती परीक्षा (प्रथम पाली)जोकि ऑन लाइन हो रही थी, में सुनियोजित ढंग से कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कम्प्यूटर नोड को लोकल एरिया नेटवर्क (स्।छ) एवं प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से सुदूर पलवल (हरियाणा) में बैठकर रिमोट एक्सेस अप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षार्थी के मानीटर को जनपद प्रयागराज में बैठे सॉल्वर तक पहुॅंचा कर नकल कराकर अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये जनपद पलवल (हरियाण), जनपद प्रयागराज एवं जनपद वाराणसी से निम्न लोगों को हिरासत में लेते हुये बरामदगी आदि की कार्यवाही की जा रही हैः

जनपद पलवल (हरियाणा)-1-चितरंजन शर्मा पुत्र भगवान दत्त शर्मा निवासी मोहन नगर थाना कैम्प जनपद पलवल(हरियाणा)

बरामदगीः- 1-लैपटॉप-05अदद। 2-प्रिन्टर-01अदद। 3-इण्टरनेट राऊटर-02अदद। 4-मोबाइल फोन-03अदद। 5-एटीएम कार्ड-02अदद। 6-प्रिन्टेड एडमिट कार्ड-05अदद।

जनपद वाराणसीः- थाना क्षेत्र चितईपुर- 1-सुजीत कुमार पुत्र रामनरेश निवासी उसरी उमरहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी। 2-प्रशान्त वर्मा पुत्र मित्रसेन वर्मा निवासी अशरफपुर बुआथ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर। 3-दीपक कुमार पुत्र बलवीर सोनार निवासी इगरा थाना व जनपद जीन्द हरियाणा। 4-संतोष पटेल पुत्र शारदा पटेल निवासी उमरहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी। 5-दीपक सिंह पुत्र रामसकल सिंह निवासी सपौली थाना चुनार जनपद मिर्जापुर।

बरामदगीः- 1-सी0पी0यू0-03अदद। 2-मोबाइल फोन-04अदद।

थाना शिवपुरः- 1-सुधाशु शेखर सिंह पुत्र अच्युतानन्द सिंह निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर। 2-जयचन्द सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह निवासी सपोली थाना चुनार जनपद मिर्जापुर। 3-इन्द्रेश यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी भारया थाना पवई जनपद आजमगढ। 4-दिप्ती सिंह पुत्री दिवाकर सिंह निवासी भदराव थाना बरसठी जनपद जौनपुर 5-प्रतिभा सिंह पुत्री जय प्रकाश सिंह निवासी कर्मदेश्वरपुरम कॉलोनी कंदवा थाना चितईपुर वाराणसी 6-भुवनेश कुमार पुत्र कुशपाल निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी थाना कोशीकला थाना मथुरा। 7-ओंमकार सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी बंका थाना मुरसान जनपद हाथरस।

बरामदगीः- 1-सी0पी0यू0-08अदद। 2-प्रॉक्सी सर्वर-01अदद। 3-लैपटॉप-01अदद। 4-मोबाइल फोन-02अदद।

थाना सारनाथः- 1-अखिलेश कुमार यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी बरथरा खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी। 2-संजय कुमार गुप्ता पुत्र सतीशचन्द निवासी बस्ती वर्सी निधियांव थाना मधुबन जनपद मऊ।

बरामदगीः- 1-सी0पी0यू0-02 2-मोबाइल फोन-02

जनपद प्रयागराजः- 1-रोहित गुप्ता पुत्र महातम गुप्ता निवासी तालीपुर करमानपुर थाना बैरिया जनपद बलिया। 2-चन्द्रेश कुमार पुत्र शिवपूजन प्रसाद निवासी बाबतपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी। 3-गजेन्द्र मौर्या पुत्र शालिक मौर्य निवासी मधुबनी थाना बैरिया जनपद बलिया। 4-दिग्विजय यादव पुत्र लालदेव यादव निवासी खुटहन जनपद जौनपुर। 5-बलदाऊ वर्मा राजेश चन्द्र वर्मा निवासी हरनाटाड थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया। 6-संजय कुमार यादव पुत्र मंगला प्रसाद यादव निवासी महमूदपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ।

बरामदगीः- 1-इण्टरनेट मॉडम-01अदद। 2-लैपटॉप-11अदद। 3-मोबाइल फोन-13अदद।

हिरासत में लिये गये लोगों के पास से बरामद इलेक्ट्रानिक डिवाइस से फॉंरेसिक विशेषज्ञों के सहयोग से डाटा आदि प्राप्त किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उक्त प्रकरण में विस्तृत विवरण प्रेसनोट के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: