UPSTF : 2,50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी फहीम उर्फ एटीएम जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः. 320, दिनांक 01-11-2024
मु0अ0सं0.167/2011 धारा 302 भादवि थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद में व आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गोवा से वांछित व रू0 2,50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी फहीम उर्फ एटीएम जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार ।
दिनांक. 01-11-2024 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद मुरादाबाद के मु0अ0सं0 167/2011 धारा 302 भादवि में व आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गोवा से वांछित रू0 2,50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी ।
अभियुक्त का विवरणः-.
फहीम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम उमरी कलां, थाना कांठ, जनपद मुरादाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समयः-
दिनांक. 01-11-2024 समय-21ः05 बजे स्थान, सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा, थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद ।
बरामदगीः-
1. 01 तमंचा 315 बोर
2. 08 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
3. रू0.10,670/- नकद
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद का कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम दिनांक 29-05-2023 को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था। उक्त अपराधी को बाद समाप्ति पैरोल दिनांक 21-08-2023 को वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था परन्तु नही आया व फरार हो गया तब से लगातार फहीम उर्फ एटीएम फरार चल रहा था, जिसके क्रम इसी प्रकरण में इसके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट भी मा0 न्यायालय द्वारा जारी किया गया था।
उक्त अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मु0अ0सं0.167/2011 धारा 302 भादवि, थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद में रू0 2,50,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया था तथा माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरण के क्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा उपरोक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 को टास्क दिया गया, जिसके क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा 04 टीमों का गठन किया गया था।
उक्त क्रम में श्री अब्दुल कादिर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह चौहान, उ0नि0 श्री धूम सिंह, मु0आ0 हरिओम, मु0आ0 मनोज कुमार व आरक्षी राहुल सिंह की टीम द्वारा लगातार अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
आज दिनांक 01-11-2024 को निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह चौहान की टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि फहीम उर्फ एटीएम सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद के पास मौजूद है व कहीं जाने की फिराक में है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकङा जा सकता है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कुख्यात व पेशेवर अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
पूंछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में सक्रिय रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फहीम पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए घटनाओं को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती/नकदी लूट/आभूषण चोरी की घटना कारित कर रहा था। छ्त्तीसगढ में चोरी/आभूषण लूट की घटना कारित करने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में व उसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैती/नकदी लूट/आभूषण चोरी की घटना कारित की ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके। फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। फहीम उर्फ एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है। इसके विरूद्ध दर्ज अन्य अभियोगो की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है .
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना ध् राज्य
01 404 ध् 2013 454ए 457ए 380 भादवि माइको लेआउट ए कर्नाटक
02 214 ध् 2017 454ए 457ए 380 भादवि हिंड्सए कर्नाटक
03 24 ध् 2018 454ए 380 भादवि नंदिनी लेआउटए कर्नाटक
04 26 ध् 2018 454ए 380 भादवि अन्नपूर्णेश्वरी नगरए कर्नाटक
05 43 ध् 2018 454ए 457ए 380 भादवि बदरहल्लीए कर्नाटक
06 149 ध् 2018 454ए 380 भादवि बदरहल्लीए कर्नाटक
07 83 ध् 2018 454ए 380 भादवि राजगोपाल नगरएकर्नाटक
08 111 ध् 2018 454ए 380 भादवि नंदिनी लेआउटए कर्नाटक
09 182 ध् 2018 454ए 380 भादवि बदरहल्लीए कर्नाटक
10 228 ध् 2018 454ए 380 भादवि बदरहल्लीए कर्नाटक
11 258 ध् 2018 454ए 380 भादवि बदरहल्लीए कर्नाटक
12 107 ध् 2018 454ए 380 भादवि अन्नपूर्णेश्वरी नगरए कर्नाटक
13 188 ध् 2018 454ए 380 भादवि नंदिनी लेआउटए कर्नाटक
14 197 ध् 2018 454ए 380 भादवि नंदिनी लेआउटए कर्नाटक
15 276 ध् 2018 454ए 380 भादवि राजगोपाल नगरएकर्नाटक
16 129 ध् 2018 454ए 380 भादवि कोडिगेहल्लीएकर्नाटक
17 257 ध् 2018 454ए 380 भादवि नंदिनी लेआउटए कर्नाटक
18 321 ध् 2018 454ए 380 भादवि बानसवाङीएकर्नाटक
19 514 ध् 2018 454ए 380 भादवि बदरहल्लीए कर्नाटक
20 159 ध् 2018 457ए 380ए 511 भादवि संजय नगरएकर्नाटक
21 142 ध् 2018 454ए 457ए 380 भादवि अमृताहल्लीएकर्नाटक
22 580 ध् 2018 457ए 380 भादवि बदरहल्लीए कर्नाटक
23 148 ध् 2018 380 भादवि ज्ञानभारतीए कर्नाटक
24 47 ध् 2019 454ए 380 भादवि हनूरए कर्नाटक
25 235 ध् 2023 380 भादवि पीनियाए कर्नाटक
26 197 ध् 2023 454ए 380 भादवि ए0पी0नगरएबेंगलुरू शहरएकर्नाटक
27 298 ध् 2023 454ए 380 भादवि ए0पी0नगरएबेंगलुरू शहरएकर्नाटक
28 107 ध् 2023 454ए 380 भादवि आर0एम0सी0यार्डएबेंगलुरू शहरएकर्नाटक
29 80 ध् 2024 457ए 380ए भादवि कोडिगेहल्लीएकर्नाटक
30 95 ध् 2024 454ए380 भादवि 111 टाउनए विशाखापट्टनमएआन्ध्र प्रदेश
31 155 ध् 2024 394ए397ए457 भादवि कोडिगेहल्लीएकर्नाटक
32 438 ध् 2023 3ध्5ध्25 आयुध अधि0 निम्बाहेङाएचित्तोङगढएराजस्थान
33 405 ध् 2010 379 भादवि सदरएगुङगांवए हरियाणा
34 144 ध् 2010 328ए 379ए 411 भादवि पंतनगरएऊधमसिंहनगरएउत्तराखण्ड
35 145 ध् 2010 41ए102 द0प्र0सं0 पंतनगरएऊधमसिंहनगरएउत्तराखण्ड
36 514 ध् 2010 147ए148ए 307ए 416ए467ए 468 भादवि गलशहीदए मुरादाबादएउ0प्र0
37 500 ध् 2016 379ए 411 भादवि रूद्रपुरएऊधमसिंहनगरएउत्तराखण्ड
38 646 ध् 2010 3;1द्ध गैंगस्टर एक्ट गलशहीदएमुरादाबादएउ0प्र0
39 667 ध् 2006 394ए 120बी भादवि चंदौसीएसम्भलएउ0प्र0
40 254 ध् 2008 328ए 379ए 411 भादवि हाफिजपुरएहापुङएउ0प्र0
41 255 ध् 2008 147ए148ए 149ए 307ए भादवि हाफिजपुरएहापुङएउ0प्र0
42 198 ध् 2013 452ए 323ए 504ए 506ए 392 भादवि छजलैटएमुरादाबादएउ0प्र0
43 372 ध् 2011 41ए102 द0प्र0सं0 व 411ए414ए467ए468ए471भादवि छजलैटएमुरादाबादएउ0प्र0
44 33 ध् 2014 307ए 392 भादवि बिलारीए मुरादाबादए उ0प्र0
45 242 ध् 2014 328ए392ए411 भादवि सी0बी0गंजएबरेलीए उ0प्र0
46 283 ध् 2014 328ए 379ए 411 भादवि वजीरगंजएबदायूंएउ0प्र0
47 292 ध् 2014 406 भादवि इज्जतनगरएबरेलीएउ0प्र0
48 16 ध् 2015 395ए412ए120 बी भादवि कांठएमुरादाबादएउ0प्र0
49 27 ध् 2015 25 आयुध अधि0 कांठएमुरादाबादएउ0प्र0
50 51 ध् 2015 3;1द्ध गैंगस्टर एक्ट कांठएमुरादाबादएउ0प्र0
51 88 ध् 2016 = गुण्डा अधि0 कांठएमुरादाबादएउ0प्र0
52 442 ध् 2017 110 जी कांठएमुरादाबादएउ0प्र0
53 27 ध् 2020 229 ए भादवि कांठएमुरादाबादएउ0प्र0
54 153 ध् 2011 302 भादवि गलशहीदएमुरादाबादएउ0प्र0
55 167 ध् 2011 302 भादवि गलशहीदएमुरादाबादएउ0प्र0
56 270 ध् 2011 25 आयुध अधि0 गलशहीदएमुरादाबादएउ0प्र0
57 06 ध् 2016 411ए420ए467ए468ए471 भादवि कांठएमुरादाबादएउ0प्र0
58 495 ध् 2016 379ए411ए414ए420ए483ए471 भादवि सेक्टर 24ए नोएडाएउ0प्र0
59 645 ध् 2016 3;1द्ध गैंगस्टर एक्ट सेक्टर 24ए नोएडाएउ0प्र0
60 690 ध् 2013 121बीए379ए392ए411 भादवि धामपुरएबिजनौरएउ0प्र0
61 336 ध् 2011 सेक्टर 24ए नोएडाएउ0प्र0
62 1391 ध् 2017 427ए448ए461ए511 भादवि मझोलाएमुरादाबादएउ0प्र0
63 118 ध् 2022 223ए224ए225ए225एए34 भादवि पाकबाङाएमुरादाबादएउ0प्र0
64 172 ध् 2022 307ए414 भादवि व 25ध्27 आयुध अधि0
65 39 ध् 2011 328ए379ए411ए34 भादवि लालकुंआएगाजियाबादएउ0प्र0
66 848 ध् 2024 331;3द्धए305एए3;5द्ध बी0एन0एस0 सुपेलाए छत्तीसगढ
उपरोक्त सम्बन्ध में थान गलशहीद जनपद मुरादाबाद पर मु0अ0सं0.176ध्2024 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है व अग्रेतर कार्यवाही थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद पुलिस द्वारा की जायेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़