UPSTF : रू0 15000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी/ठग अपने एक सदस्य के साथ गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 298, दिनांकः 24-10-2023

संगठित अपराध कारित करने वाले एक गिरोह के सरगना व उत्तराखण्ड प्रदेष से रू0 15000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी/ठग अपने एक सदस्य के साथ गिरफ्तार।

दिनांकः 23-10-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को संगठित अपराध कारित करने वाले एक गिरोह के सरगना व उत्तराखण्ड प्रदेष से रू0 15000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी/ठग को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. अनूप चौधरी पुत्र जुग्गीलाल निवासी ग्राम व पो0 पिलखांवा, थाना रौनाही, जनपद अयोध्या। हालपता फ्लैट नं0 102, सेक्टर-5, वैषाली अपार्टमेन्ट, जनपद गाजियबाद। 2. फिरोज आलम पुत्र जमीन हसन निवासी ग्राम बेंतवाला, काषीपुर, थाना कुण्डा, जनपद उद्यमसिंहनगर, उत्तराखण्ड।

बरामदगीः- 1- 05 अदद मोबाइल फोन 2- एक अदद टैबलैट 3- 03 अदद चैक बुक, 4- 20 चैक विभिन्न बैंको के 5- 03 अदद आधार कार्ड 6- 01 अदद एटीम कार्ड
7- 2200/- रुपये नकद। 8- वाहन स्कार्पियो -यू0पी0-42 ए0बी0-1800

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय दिनांक 23-10-2023 को समय 23.40 बजे, सर्किज हाऊस, थानाक्षेत्र कैण्ट, जनपद अयोध्या।

एसटीएफ उ0प्र0 को काफी समय से माननीय प्रधानमंत्रीजी के कार्यों को जन-जन तक पहँुचाने के नाम पर संगठित अपराध किये जाने वाले गिरोह के सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को इनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके क्रम में श्री सत्यसेन, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

एस0टी0एफ0 मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ के निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा मय हमराही उ0नि0 श्री सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार एवं मुख्य आरक्षी बिजेन्द्र नाथ राय, मुख्य आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी अमित कुमार के सरकारी वाहन यू0पी0-70 एजी-2461 चालक संजीव कुमार के वांछित इनामी अभियुक्त/संगठित गिरोहों के सक्रिय सदस्यों की पतारसी/सुरागरसी में जनपद अयोध्या में मौजूद थे।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अनूप चौधरी पुत्र जुग्गीलाल निवासी ग्राम व पो0 पिलखांवा थाना रौनाही जनपद अयोध्या फर्जी तरीके से अपने आप को भारत सरकार के रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर आम जनता से सरकार से काम कराने के नाम पर ठगी कर रहा है तथा अभी तक आम जनता से ठगी कर करके करोड़ो रूपये हड़प लिये हैं, जिससे सरकार की आम जनता में छवि धूमिल हो रही है। अनूप चौधरी अपनी सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी नं0-यू0पी0-42 ए0बी0-1800 से गनर व कुछ लोगों के साथ अयोध्या धार्मिक स्थलों का दर्शन करने आने वाला है।

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुँच कर स्कार्पियो गाड़ी नं0-यू0पी0-42 ए0बी0-1800 इन्तेजार करने लगे। कुछ ही देर में स्कार्पियो नं0-यू0पी0-42 ए0बी0-1800 आती दिखायी दी, जिस पर आगे की सीट पर गनर बैठा था। उक्त वाहन को रूकने का इशारा किया गया, जो सर्किट हाउस अयोध्या की तरफ जाने वाले मार्ग पर समय लगभग रात्रि समय 22ः35 बजे हमराही पुलिस बल द्वारा रोक लिया गया।

उक्त वाहन से एक पुलिस कर्मी उतरा और उसने अपना नाम पवन कुमार मुख्य आरक्षी पीएनओ नं0-062511227 वर्तमान तैनाती जनपद गाजियाबाद बताया और अंदर बैठे व्यक्ति को अनूप चौधरी को रेल मंत्रालय भारत सरकार का सदस्य बताते हुये परिचय दिया और बताया कि इनकी गनर डियूटी में नियुक्त हूं।

साथ बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सतेन्द्र वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर महानगर लखनऊ बताया और बताया कि अनूप चौधरी से मेरी मुलाकात एयरपोर्ट पर आते-जाते प्रतीक्षालाय में हुई थी। अनूप चौधरी ने मुझसे विभिन्न तीर्थस्थलों के हेलीकाप्टर से दर्शन कराने हेतु कम्पनी बनाने हेतु विचार-विमर्श किया तथा बताया कि मुझे इस संबंध में कम्पनी बनाने हेतु जानकारी नहीं है। कम्पनी बनाने में मदद करने का निवेदन किया।

आज अनूप चौधरी ने अयोध्या दर्शन हेतु जाने के लिये कहा तब मैं भी इनके साथ अयोध्या दर्शन हेतु लखनऊ से आ गया था। वाहन में बैठे तीसरे व्यक्ति ने अपना परिचय अनूप चौधरी पुत्र जुग्गीलाल निवासी ग्राम व पो0 पिलखांवा थाना रौनाही जनपद अयोध्या के रूप में दिया और बताया कि वर्तमान में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार का अशासकीय सदस्य हूं।

वर्तमान समय में फ्लैट नम्बर 102 सेक्टर पांच वैशाली जनपद गाजियाबाद में रहता हूं और जानबूझकर फर्जी तरीके से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करने के नाम पर अपनी सुरक्षा के लिये जनपद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से गनर लिया हूं और आज मैं चेन्नई से लखनऊ आया था और अपने वाहन चालक फिरोज आलम और अपने गनर पवन कुमार को मय वाहन के गाजियाबाद से लखनऊ बुलाया था और अयोध्या मंे धार्मिक स्थलों के दर्षन के लिए सतेन्द्र वर्मा को साथ लेकर अयोध्या आया था।

इस संबंध में मेरे निजी गैर सरकारी ओएसडी श्रीनिवास नराला के द्वारा सर्किट हाउस में ठहरने एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक पत्र जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद अयोध्या को को निर्गत किया गया है, जिसकी सत्यता की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि अनूप चौधरी उक्त पत्र निर्गत करने हेतु अधिकृत व्यक्ति नहीं है।

विस्तृत पूछताछ पर वाहन चालक फिरोज आलम निवासी उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि एक वर्ष से अनूप कुमार चौधरी का वाहन चला रहा ह। अनूप कुमार चौधरी ने मेरे नाम से 02 आधार कार्ड बनवाकर दिया है। अनूप कुमार चौधरी जहां कहते हैं, वहां गाड़ी लेकर आता जाता हूं और इन्हीं के साथ रूकता हूं।

अनूप कुमार चौधरी ने पूंछने पर बताया कि वह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम लखनऊ का सदस्य है। विभाग के मंत्रीगण को प्राप्त प्रोटोकाल सुविधा को देखकर मैंने निजी तौर पर गैरसरकारी श्रीनिवास नाराला को अपना ओएसडी बनाया है, जिसके माध्यम से प्रोटोकाल हेतु उ0प्र0 एवं अन्य प्रान्तों के जनपदों के संबंधित अधिकारियों को स्वयं द्वारा फर्जी तरीके से तैयार किये गये प्रारूप में लेटर पैड पर लिखकर ईमेल से पत्र भेजकर प्रोटोकाल सुविधा का लाभ लेता हूं।

मेरे द्वारा जनपद इटावा उ0प्र0 एवं जनपद चेन्नई तमिलनाडु में भ्रमण के दौरान प्रोटोकाल हेतु अपने निजी ओएसडी के माध्यम से चेन्नई में ठहरने के दौरान प्रोटोकाल की सुविधा प्राप्त की गयी थी। जनपद इटावा मेें दि0-23 व 24.10.2023 का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था। मैं अपने निजी ओएसडी के माध्यम से जानबूझकर फर्जी तरीके से प्रोटोकाल/सरकारी सुविधा का लाभ फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया है।

सरकार की तरफ से प्रोटोकाल की सुविधा लेने हेतु अधिकृत नहीं हूं। ठहरने के दौरान आम जनता के व्यक्ति सरकार से अपना कार्य कराने के सिलसिले में मिलते हैं, तब प्रोटोकाल का रूतबा दिखाकर अपने प्रभाव में लेता हूं तथा सरकार से काम कराने का प्रलोभन देकर एडवांस में पैसे भी ले लेता हूँ। कुछ लोगों के साथ मिलकर मैंने प्राइवेट कम्पनी खोलकर रूपये का आदान-प्रदान किया है। कम्पनियों के बंद होने पर पीड़ित व्यक्तियों ने कम्पनी व मेरे विरूद्ध विभिन्न जनपदों में निम्न अभियोग भी पंजीकृत कराये गये हैं।

1- मु0अ0सं0-118/2019 धारा-406, 420, 506 भा0द0वि0, थाना विकास नगर, लखनऊ,
2- मु0अ0सं0-329/2021 धारा-420, 409, 467, 468 भा0द0वि0, थाना खटीमा, जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्डं,
3- मु0अ0सं0-213/2022 धारा-420 भा0द0वि0 थाना हलद्वानी, जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड,
4- मु0अ0सं0-494/2022 धारा-352, 406, 420, 506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बरेली, जनपद बरेली,
5- मु0अ0सं0-669/2022 धारा-420,406,467,468,471,504,506 भा0द0वि0 थाना कैराना, जनपद शामली,
6- मु0अ0सं0-505/2021 धारा- 420, 406 भा0द0वि0 थाना गजरौला, जनपद अमरोहा 7- मु0अ0सं0-252/2018 धारा-420 भा0द0वि0 थाना श्यामनगर, जयपुर राजस्थान,
8- मु0अ0सं0 आर0सी0/जे0ए0आई0 2019-एस-0008 धारा 120बी/420 भादवि, सीबीआई, जयपुर, राजस्थान (जिसमें दि0 22-12-2020 को आरोप पत्र संख्याः 37/22-12-2020 प्रेषित की गयी है।
9- मु0अ0सं0-414/2023 धारा-419,420,467,468,471,406,323,504,506 भा0द0वि0 थाना नैनी, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत कराया गया है।

थाना खटीमा व थाना हलद्वानी के मुकदमें में इसपर रू0-15,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया है।

अनूप कुमार चौधरी द्वारा बताये गये उपरोक्त अभियोगों के संबंध में जांच करने पर अनूप चौधरी के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग सत्य पाये गये। इसके अतिरिक्त यह भी ज्ञात हुआ कि अनूप कुमार चौधरी मात्र सदस्य है किन्तु प्रोटोकाल के तहत सरकारी सुविधा का लाभ लेने हेतु अधिकृत नहीं है। इनके द्वारा फर्जी तरीके से प्रोटोकाल के तहत सरकारी सुविधा का दुरूपयोग किया जा रहा है।

अनूप चौधरी से भारत के अन्य प्रान्तों में प्रोटोकाल की तहत प्राप्त की गयी सुविधा के संबंध में जानकारी की गयी तब अनूप चौधरी ने बताया कि जनपद इटावा उ0प्र0 एवं जनपद चेन्नई तमिलनाडु में भ्रमण के दौरान प्रोटोकाल हेतु अपने निजी ओएसडी के माध्यम से चेन्नई में ठहरने के दौरान प्रोटोकाल की सुविधा प्राप्त किया था। जनपद इटावा को दि0-23 व 24.10.2023 का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था।

अनूप चौधरी द्वारा अपने निजी ओएसडी के माध्यम से जानबूझकर फर्जी तरीके से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करने के नाम पर प्रोटोकाल/सरकारी सुविधा का लाभ फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया तथा इसी प्रोटोकाल का रौब दिखाकर फर्जी तरीके से लोगों से धन उगाही का कार्य किया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कैण्ट, जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 283/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: