UPSTF : अमरीका के नागरिकों के साथ धोखाधडी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाष 24 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 325, दिनांकः 18-11-2023

अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमरीका के नागरिकों के साथ धोखाधडी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाष, 24 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार।

दिनांकः 18-11-2023 को अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमरीका के नागरिकों के साथ धोखाधडी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाष कर 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

1- अंकुर गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी एन-1003 आदित्य मेगा सिटी, वैभव खण्ड, थाना इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। 2- तरूण कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी 244/203 शक्ति खण्ड 3 इन्दिरापुरम, गाजियाबाद मूल निवासी म0न0 96 मतनावली धौलाना, जनपद हापुड़। 3- हिमांषु शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ई-552 गली नम्बर 18 अषोक नगर, लोनी रोड, थाना मानसरोवर पार्क, दिल्ली। 4- आषीष झा पुत्र राधे झा निवासी 919 टीएफ 3 सै0 1, वसुन्धरा, गाजियाबाद । 5- शुभम पुत्र सुरेष शर्मा निवासी 265 एसके 3 इन्दिरापुरम, गाजियाबाद । 6- संजय कुमार पुत्र सतीष सिंह निवासी म.न. 1121 रामनगर अर्थला, मोहननगर, गाजियाबाद। 7- अंकुष पुत्र विजय बहादुर निवासी खसरा न. 23 करहैडा षिवम एन्कलेव, मोहन नगर, गाजियाबाद। 8- विक्रांत कुमार पुत्र रामेष्वर प्रसाद निवासी खसरा न. 28/1608 कृष्णा विहार, लोनी बंथला, गाजियाबाद। 9- अतुल कौषिक पुत्र अजय शर्मा निवासी 304 नर्मदा टावर सै0 8 चिरंजीव विहार, कविनगर, गाजियाबाद। 10- चेतन पुत्र निरंकार सिंह निवासी ग्राम रूकनपुर, थाना भावनपुर, मेरठ। 11- वरूण सूद पुत्र प्रदीप कुमार सूद निवासी 49 मौसम विहार, दिल्ली। 12- शौरभ पुत्र किषन लाल निवासी 3134 राम बाजार, मोरीगेट, दिल्ली। 13- नीरज तोमर पुत्र विनोद तोमर निवासी ग्राम कटियाना, थाना हाफिजपुर, हापुड। 14- शेखर पांडे पुत्र मंगेष पांडे निवासी ए 16 राज एवेन्यू भोपुरा चौक, साहिबाबाद, गाजियाबाद। 15- अर्जुनपाल पुत्र प्रकाष पाल निवासी गली न. 2 मकान न. 2 सबोली एक्सटेंषन रूमाल सिंह गेट, थाना गोकलपुरी, दिल्ली। 16- विजय शर्मा पुत्र जनक शर्मा निवासी म.न. 219 गली न. 3 पाल मौहल्ला मंडावली, दिल्ली।
17- कृषानू कोले पुत्र पारितोष निवासी एफ 3/4 दयालपुर करावलनगर दिल्ली मूल पता कोलकत्ता आलमपुर हावडा, बालीरोड। 18- अजय कुमार पुत्र प्रकाष चन्द निवासी चिपियाना बुर्जग गली न. 4 नियर महाराज फार्म मूल पता 4/360 प्रहलादगढी, वसंुन्धरा, गाजियाबाद। 19- गौरव जैन पुत्र राजवीर जैन निवासी 25 नीमरी कालोनी अषोक विहार फेज 4, दिल्ली। 20- रवि पुत्र रामचन्द्र शाह निवासी सी 555 बृज विहार, थाना लिंकरोड, गाजियाबाद। 21- शुभम सिंह पुत्र भूपेन्द्र निवासी 267 सरस्वती कालोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद। 22- सुरेष पुत्र मनीराम निवासी 1/613 सै0 1 वसुंधरा, गाजियाबाद। 23- मंजर इमाम पुत्र इमामूद्दीन निवासी डी 123 ए लाजपत नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद। 24- सुमित सिंह पुत्र नेत्रराम निवासी म.न. 38 सडक नगर 3 अषोक वाटिका, साहिबाबाद गाजियाबाद।

बरामदगी: 1- 01 अदद वाहन MG Hector – UP-14FR-005 2. 01 अदद वाहन Mersdise – GJ-01-WA-1371 3. 01 अदद वाहन Tuscon – Temporary Number 4. 01 अदद वाहन MG Comet- UP-14-FR-7105 5. 01 अदद वाहन Baleno- UP-14-EJ-7628 6. 01 अदद वाहन Breeza – DL-11-CD-4949 7. 01 अदद वाहनSkoda- UP-14-FR-4910 8. 01 अदद वाहनSwift Dizire- DL-6CM-9038 9. 23 अदद लेपटॉप (भिन्न-2 कंपनी के) 10. 36 अदद मोबाइल (भिन्न-2 कंपनी के) 11. 60 अदद प्रिंट आउट (जो धोखाधडी में प्रयोग किये गये हैं) 12. 04 लाख रूपया भारतीय मुद्रा 13- विदेषी मुद्रा HongKong Doller 770 14. विदेषी मुद्रा Singapur Doller 318 15. विदेषी मुद्रा Thailand Bhat 6170 Bhat 16. विदेषी मुद्रा Dubai Dirham 1445 Dirham

गिरफ्तारी का दिनांक/समय/स्थान- दिनांकः 18-11-2023, समयः लगभग 14.15 बजे, स्थान- सोसायटी के टावर नं0 07 के फ्लैट नं0 14106, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र तथा अन्य स्थान।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकन नागरिक श्री समीर गुप्ता, सोषल सिक्योरिटी नम्बर 385860914 निवासी 32 योर्क रोड वेस्ट विंडसर न्यू जर्सी 08550-3288 एवं श्री जॉन जोनस सिक्योरिटी नम्बर 568-91-1384 द्वारा षिकायत की गयी कि अंकुर गुप्ता, मोबाइल नम्बर 9899258422 एवं वरूण सूद मोबाइल नम्बर 9310004060 के द्वारा उनके साथ काल सेंटर के माध्यम से काल कर धोखाधडी करते हुए बैंक आफ अमेरिका के अकाउंट नम्बर 743158040183 से पैसा होंगकांग के एच0एस0बी0सी0 के अकाउंट नम्बर 817479843838 में ट्रांसफर कर लिया गया है। इसी क्रम में एस0टी0एफ0 द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में तथा उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0त्यागी, एस0टी0एफ0 नोएडा के नेत्त्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 की टीम को विष्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग के सदस्य वरूण, जो कि अंकुर गुप्ता का पार्टनर है, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित महागुन मायवुड में काल सेन्टर चलाकर अमेरिकन नागरिकोें के साथ धोखाधडी कर रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त समस्त तथ्योें से स्थानीय पुलिस को अवगत अवगत कराते हुए साझा किया गया। तदोपरान्त अभिसूचना संकलन एवं सर्विलांस आदि के माध्यम से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त कर उपरोक्त व्यक्तियोें को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई ।

अभिुयक्त अंकुर गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 39 साल है और वह एम0बी0ए0 पास है। बताया कि वह (अंकुर गुप्ता) वर्ष- 2004 से लेकर 2011 के बीच विभिन्न कॉल सेन्टरो में विभिन्न पदो पर काम कर चुका है।

उसके पश्चात वर्ष- 2011-12 में करोल बाग दिल्ली में मोबाइल फोन इमपोर्ट करके दिल्ली, एनसीआर के मार्केट में बेचने का काम शुरू किया। इसी दौरान उसकी जान पहचान अमरीका में रहने वाले नितिन सिंह से हुई जिसने इसको यू0एस0ए0 से एप्पल आईफोन को तस्करी करके हॉगकांग के रास्ते चेन्नई लाने का काम शुरू कराया और इसी काम के चलने के दौरान ही उसकी मुलाकात गुजरात के अगडियें मुकेष शाह से हो गयी थी, वर्ष- 2019 में मुकेष शाह ने हांगकॉग में उसकी (अंकुर गुप्ता) मुलाकात हिमान्षु गुप्ता से कराई और हिंमान्षु गुप्ता फर्जी इन्टरनेषनल कॉल सेन्टर चलाकर यू0एस0ए0 के नागरिकोें से धोखाधडी करने का काम करता था। इससे यह काम सीखकर अंकुर गुप्ता पिछले 04 वर्षो से फर्जी इन्टरनेष्नल कॉल सेन्टर चला रहा है।

करोल बाग दिल्ली मेें काम करते समय उसकी मुलाकात तरूण, जो वहॉ पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करता था, से हुई और इस काम में तरूण ने अंकुर गुप्ता के साथ मिलकर काम को आगे बढाया। अभियुक्त अंकुर गुप्ता की Dark Web व Telegram चैनल के माध्यम से Call generating Hackersके संपर्क में आया जिनके पास यू0एस0ए0 के नागरिकों का डेटा रहता था और ये इस डेटा पर S.M.S. Blasting, E-mail Blasting व Popups के माध्यम से यू0एस0ए0 नागरिकों के मोबाइल व उनकी मेल पर अटैक करते थे और मोबाइल बैंकिंग, इन्ष्योरेन्स आदि समस्याओं में सहायता आफर करते थे जैसे ही उस पर विदेषी नागरिक के द्वारा कॉल की जाती थी तो वह कॉल cloud based dialer के माध्यम से अंकुर गुप्ता के कॉल सेन्टर पर आ जाती थी।

इसके लिए अंकुर गुप्ता बिट क्वाइन में कॉल जनरेटिंग हैकर्स को पेमंेन्ट करता था। इसके लिए अंकुर गुप्ता ने विभिन्न प्लेटफार्म पर 06 क्रिप्टो वॉलेट बना रखे हैं। अभियुक्त अंकुर गुप्ता के कॉल सेन्टर पर कॉल आते ही फर्जी रूप से लगायी गयी समस्याऐं के निवारण के लिए विदेषी पीड़ित से यू0एस0ए0 डालर विभिन्न Payment Modes के माध्यम से और बिट क्वाइनर्, Zelle, giftcard, cash app के माध्यम से पैसे हॉगकांग के स्थित बैकों में ट्रान्सफर कराये जाते हैं। इन एकाउन्ट के लिए अभियुक्त अंकुर गुप्ता इन एकाउन्ट धारकों को क्रिप्टो करेन्सी में पेमंेन्ट करता है और फिर ये अगडिये के माध्यम से पैसा कैष अंकुर गुप्ता व तरूण आदि के पास पहॅुचता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: