UPSTF : लड़की की फोटो को अश्लील फोटो में रूपान्तरित कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठने वाला गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ-प्रेस नोट संख्याः 293, दिनांकः 07-09-2022
दिनाकः 06-09-2022 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को लड़की की फोटो को अश्लील फोटो में रूपान्तरित कर सोशल मीडिया फेसबुक व जी-मेल के माध्यम से वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर पैसा ऐंठने वाले अभियुक्त को कानपुर नगर से गिरफ्तार करने में उल्लखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1- मोहन सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर अखवालीपुर मलवां हरदोई।
बरामदगी-1- एक अदद लैपटाप। 2- 01 अदद मोबाइल फोन। 3- 01 अदद फर्जी आधार कार्ड। 4- 01 अदद आधार कार्ड ओरिजनल। 5- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस। 6- 01 अदद पैन कार्ड। 7- नगद 6500.00 रूपये।
गिरफ्तारी का समय व स्थान- वेंडी तिराहे के पास गंगोही भवन वाली रोड पर थाना-किदवई नगर, कानपुर कमिश्नरेट दिनाकः 06-09-2022 समय- 23.05 बजे
सोशल मीडिया का प्रयोग कर फर्जी नाम की फेसबुक आई0डी0 व जी-मेल आई0डी0 बनाकर लड़की की फोटो को सोशल मीडिया से चुराकर उसे अष्लील फोटो में रूपांतरित कर धन उगाही करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कानपुर कमिश्नरेट के थाना किदबई नगर में एक लड़की द्वारा मु0अ0सं0 185/22 धारा 384, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 व 66डी व 67ए आई0टी0एक्ट पंजीकृत कराया गया है। इस सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से मुख्य आरक्षी विनोद सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभाकर पांडेय, मुख्य आरक्षी के0के0 त्रिपाठी, आरक्षी गौरव सिंह की एक टीम तकनीकी एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए दिनांक 06-09-2022 को थाना-किदवई नगर कानपुर पुलिस को साथ लेकर अभियुक्त मोहन सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ मे अभियुक्त मोहन सिंह उपरोक्त ने बताया कि वह वर्ष-2019 में लखनऊ में वीवो कम्पनी में काम करता था, उसी दौरान इसकी एक लड़की से मुलाकात हुई। तब से उस लड़की से शादी करना चाहता था। परन्तु उस लड़की द्वारा मना कर दिये जाने पर उससे दुश्मनी रखने लगा तथा मन ही मन उसे बदनाम करने की साजिश रचने लगा। फिर इसने उस लडकी की सोशल मीडिया प्रोफाइल से फोटो चुराकर उसको एडिट कर अश्लील फोटो में रूपान्तरित कर विशाल शर्मा नाम की एक फर्जी फेसबुक आई0डी0 व रिषभ लखनऊ तपेींइसाव07/हउंपसण्बवउ के नाम से फर्जी जी-मेल आई0डी0 बनाकर एडिट वाले उस फोटो को लड़की के फेसबुक मैसेंजर पर भेजकर धमकी देने लगा, कि मुझे 5.50 लाख रूपये दे दो नही तो तुम्हारी अष्लील फोटो तुम्हारे दोस्तों को भेजकर तथा काम करने वाली कम्पनी की बेवसाइट पर अपलोड कर उसको बदनाम कर देगा। जिस पर उक्त लड़की द्वारा उसे ब्लाक कर दिया गया तो इसने दोबारा से विशाल शर्मा के नाम से दूसरी फेसबुक आई0डी0 बनाकर धमकी देने लगा तथा उसके कुछ फेसबुक दोस्तों को उस लड़की की अष्लील फोटो भेज भी दिया। जिस पर वह लड़की इसे 2.50 लाख रू देने को भी तैयार हो गयी थी, दिनांक 06-09-2022 को वही पैसा लेने के लिए आया था कि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया। इसने विशाल शर्मा नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया है, जिस पर इसकी ही फोटो लगी है, जो कि इसके पास से बरामद हुआ है।