UPSTF : उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपद लखनऊ नगर से गिरफ्तारी एवं बरामदगी की गई
आज दिनांक 23.03.2023 को उपनिरीक्षक विनोद कुमार मय टीम के सुरागरसी पतारसी रवाना थे जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी दो व्यक्ति चंडीगढ़ से अवैध शराब लेकर आ रहा है उक्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपद लखनऊ नगर से गिरफ्तारी एवं बरामदगी की गई
गिरफ्तारी 1- तिलक राम पुत्र स्वर्गीय चतर सिंह निवासी 116 गली नंबर 1 थाना लालकोठी जनपद मेरठ उम्र 55 वर्ष। 2- राजीव चावला पुत्र स्वर्गीय अविनाश चंद्र चावला निवासी सी 183 शास्त्री नगर थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र 57 वर्ष।
बरामदगी- 1. 65 पेटी (780 बोतल 750एमएल) 999 ब्रांड अवैध अंग्रेजी शराब। 2. तीन अदद फर्जी नंबर प्लेट विभिन्न राज्यों की। 3. अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त ट्रक।
पूछताछ – तिलक राम ने बताया कि यह शराब जीरकपुर चंडीगढ़ से लेकर बिहार देने के लिए जा रहा था। इससे पूर्व भी मैं कई बार उत्तराखंड के देहरादून में अवैध शराब लेकर गया हूं। यह भी बताया कि कि मुझे चंडीगढ़ में प्रति पेटी 1100 रुपए की पड़ती है और मैं उसे 2500 रुपए प्रति पेटी उत्तराखंड बिहार और उत्तर प्रदेश में सप्लाई कर देता हूं। इसके पूर्व दस साल पहले मेरठ के नौचंदी थाने में चोरी की गाड़ी खरीदने के चक्कर में पुलिस ने जेल भेजा था।
थाना बीकेटी जनपद लखनऊ commissionarate पर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन