UPSTF : पेपर लीक करने वाले गरोह के 6 सदस्य पेपर व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार !

प्रेस नोट संख्या 70 दिनांक 6 मार्च 2024

दिनांक 18 फरवरी 2024 को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक करने वाले गरोह के 6 सदस्य पेपर व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार !

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- 1-दीप उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दो पहिया रोड पठानपुरा थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ! 2- बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम अलीपुर थाना सरधना जनपद मेरठ! 3- प्रवीण पुत्र ओमपाल निवासी नगला तहसील थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ! 4- रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी मकान नंबर 237 गोलाबाद थाना टीपी नगर मेरठ! 5- नवीन कुमार पुत्र सुलेख चंद्र निवासी शोभापुर थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ! 6- साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ!

बरामदगी:- 1- 8 मोबाइल फोन 2- 1 प्रश्न पत्र( दिनांक 18 2 2024 को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का द्वितीय पाली)
3- 01Answer sheey

गिरफ्तारी का स्थान व समय:- स्थान मकान दीपू उर्फ दीपक दोपहिया रोड पठानपुरा थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ दिनांक 53.2024 समय 22:15

दिनांक 17 ऑब्लिक 18 2 2024 को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक करने वाले ग्रुप के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु एसटीएफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों फील्ड इकाइयों को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में श्री बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में अधिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारंभ की गई तथा अभी सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया

निरीक्षक श्री रविंद्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार हेड कांस्टेबल रकम सिंह हेड कांस्टेबल प्रदीप धनखड़ हेड कांस्टेबल आकाशदीप हद कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह एवं हेड कांस्टेबल रमेश तोमर की टीम अभी सूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमण शिल्पी इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने वाले ग्रहों का सदस्य दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दो पहिया रोड पठानपुरा थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ के मकान में पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त हो जाने के कारण पेपर आउट करने में हुए खर्च को लेकर विचार विमर्श चल रहा है इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर छह व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामद की हुई

गिरफ्तार अभिक्तों ने संक्षिप्त पूछताछ में बताया दिनांक 18 2 2024 को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी दिनांक 17 2 2024 को साहिल के मोबाइल पर जारी व्हाट्सएप पर आया था जिसे मोनू पुत्र अज्ञात निवासी दमपुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ द्वारा भेजा गया था साहिल उपरोक्त ने दिनांक 17 2 2024 को ही वह प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी व्हाट्सएप के माध्यम से नवीन पुत्र सुलेख चंद्र निवासी शोभापुर को भेजा था नवीन ने अपने मोबाइल फोन से बिट्टू को तथा बिट्टू ने उपरोक्त दिनांक 18 2 2024 को दोपहर 12:31 बजे व्हाट्सएप से प्रवीण उपरोक्त को भेजा था प्रवीण ने डब्बू पुत्र राम सिंह निवासी नगला काशी थाना कंकरखेड़ा को भेजा था

Press Note 70 Date 06-03-2024

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: