UPSTF : फर्जीवाड़ा कर छल/ठगी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य थाना सचेण्डी कमिश्नरेट कानपुर नगर से गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 332, दिनाक 25-11-2023
प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य सरकारी आवास सम्बन्धित योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर छल/ठगी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य थाना सचेण्डी कमिश्नरेट कानपुर नगर से गिरफ्तार।
दिनांकः 24-11-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य सरकारी आवास सम्बन्धित योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर छल/ठगी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को थाना सचेण्डी कमिश्नरेट कानपुर नगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- अनिरूद्ध सिंह पुत्र स्व0 हरिमोहन सिंह साकिन रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर।
2- संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व0 रजीत ग्राम व पोस्ट भौसाना थाना चौबेपुर जनपद कानपुरनगर।
3- अजीत सिंह पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार सिंह साकिन रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर।
4- दिलिप सिंह पुत्र रामबाबू ग्राम साकेतनगर रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर
बरामदगीः-
1- 04 अदद मोबाइल फोन अपराध में प्रयुक्त।
2- 04 अदद फर्जी/कूटरचित आधार कार्ड।
3- रूपये 230/-नगद।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः- दिनांक 24-11-2023 को समय लगभग 20.50 बजे रात्रि में कैंधा जाने वाली सड़क के किनारे ग्राम रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी कमिश्नरेट कानपुर नगर।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य सरकारी आवास सम्बन्धित योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों पर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
एस0टी0एफ0 की विशेषताओं का प्रयोग करते हुए एवं जरिये मुखबिर अभिसूचना संकलन किया गया तो ज्ञात हुआ कि कुुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न माध्यमों से आम जनता का विवरण प्राप्त कर विभिन्न मोबाइल नम्बरों से आम जनता को फोन करके बताते हैं कि आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा है, और उनके पारिवारिक सदस्यों का विवरण बताकर उस व्यक्ति को विश्वास में लेते हैं और उनको आवास दिलाने के नाम पर उनसे दो हजार रूपये से दस हजार रूपये तक की ठगी करते हैं। प्रतिदिन 15-20 व्यक्तियों को वे ठगी का शिकार बनाते हैं।
इस गैंग पर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु श्री धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि जनपद कानपुर नगर के ग्राम रेवारी क्षेत्र में कुछ व्यक्ति गैंग बनाकर फर्जीवाड़ा/छल/ठगी का कार्य कर रहे हैं। इस गैंग के सभी सदस्यों का कार्य अलग-अलग निर्धारित है तथा उसी के हिसाब से गैंग के सदस्य पैसों का बंटवारा करते हैं।
इसी क्रम में दिनांक 24.11.2023 को निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, हे0कां0 अशोक कुमार सिंह, हे0कां0 विनय कुमार सिंह, हे0कां0 सुशील कुमार चौधरी, हे0कां0 गौरव प्रताप सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर एवं हे0कां0 बृजेश बहादुर सिंह, कां0 अमित त्रिपाठी, कां0 अमर श्रीवास्तव एस0टी0एफ0 लखनऊ के टीम जनपद कानपुर नगर गयी वहां उ0नि0 श्री समर सिंह प्र0चौकी भीमसेन थाना सचेण्डी को सूचना से अवगत कराकर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ग्राम रेवरी पोस्ट पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर में कैंधा जाने वाली सड़क के किनारे से उपरोक्त चार व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर घेरमारकर गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ में अनिरूद्ध ने बताया कि हम लोग कई वर्षों से काम करते हैं मुझे मेरे ही गांव के आशीष सिंह पुत्र गुलाब सिंह ग्राम रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर ने यह काम करना सिखाया था। किसी भी मोबाइल नम्बर का अंतिम के 4-5 अंक बदलकर हम लोग कॉल करते हैं और बताते हैं कि हम प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय आफिस से बोल रहे हैं आपका कालोनी में आवास का पैसा आया है। कुछ खर्चा लगेगा भेज दो तो आपका काम हो जायेगा और पैसा आपके खाते मंे चला जायेगा।
इसके बाद हम लोग आशीष के नम्बर पर गुगल पे, फोन पे, पेटीएम पर आदि के माध्यम से पैसा जमा करा लेते हैं। इससे पहले उसका आधार नम्बर मांग लेते हैं जिसे आशीष को भेजकर उसके परिवार का पूरा विवरण प्राप्त करते हैं जब कभी फोन पे, गुगल पे, पेटिएम ब्लाक होता है तो आशीष खाता खुलवाता था फिर एक दो दिन में नया फोन पे, गुगल पे, पेटिएम बना देता था और वो नम्बर हम लोगों को देता था तो फिर नया कस्टमर हम लोगों के झांसे में आता है तो उसको नया वाला फोन पे, गुगल पे, पेटिएम नम्बर देकर पैसा मंगा लेते थे।
जिस नम्बर से हम लोग कस्टमर को काल करते थे वो सारा नम्बर आशीष लाकर देता था। एक नम्बर हम लोग 15-20 दिन उपयोग करते है। फिर बंद कर देते हैं या झाड़ी मंे छिपा देते हैं फिर बाद मंे उसे झाड़ी से निकालकर उपयोग करते है। और यही काम मेरे गांव के अजीत सिंह पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार सिंह निवासी रेवरी थाना सचण्डी भी करते हैं।
संतोष पुत्र रंजीत ग्रा0 व पोस्ट भौसाना थाना चौबेपुर कानपुर नगर भी यही काम करता है। जो भी पैसा खाते में आता था उसमें से आधा आशीष ले लेता था। हम लोगों के गांव जितने भी लड़के आशीष के माध्यम से काम करते थे उसमें से आधा पैसा आशीष उपरोक्त काट कर के पैसा देता था क्योंकि आशीष उपरोक्त ही खाते और नये सिम की व्यवस्था करता था। हम लोग कस्टमर का नम्बर आशीष को देते हैं फिर आशीष उनसे बात करके फोन पे, गुगल पे, पेटिएम आदि नम्बर या क्यूआर कोड कस्टमर के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज देता था और पैसा मंगा लेता था।
संतोष पुत्र स्व0 रंजीत ने पूछताछ पर बताया कि मेरी मौसेरी बहन की शादी मंगल सिंह ग्राम रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर के साथ हुई है मैं रेवरी आता जाता रहता हूॅ आने-जाने में मेरी जान-पहचान अनिरूद्ध सिंह उपरोक्त तथा अतीत सिंह पुत्र रामबाबू ग्राम साकेतनगर रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर से हुई और इन्ही के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर लोगों का फर्जी पंजीकरण कराकर विभिन्न गुगल पे, फोन पे और पेटीएम खातों में पैसा मंगवाते हैं। वर्ष 2022 में मैं भी जेल गया था।
अजीत सिंह पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार सिंह साकिन रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर का रहने वाला है। इसकी जान पहचान अनिरूद्ध सिंह उपरोक्त तथा अतीत सिंह पुत्र रामबाबू ग्राम रेवरी पोस्ट रामपुर भीमसेन, थाना सचेण्डी जनपद कानपुरनगर से हुई और इन्ही के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर लोगों का फर्जी पंजीकरण कराकर विभिन्न गुगल पे, फोन पे और पेटीएम खातों में पैसा मंगवाते हैं।
उपरोक्त गांव के अन्य कई व्यक्ति भी (अन्य प्रदेशों के जहॉ पर साईबर क्राइम पूरे देश से होता है उसी तर्ज पर) इस तरह के फर्जीवाड़ा/छल/धोखाधड़ी के अपराध में संलिप्त हैं जिनके बारे में अभिसूचना संकलन किया जा रहा है तथा स्थानीय पुलिस से सूचना को साझा कर साक्ष्य एकत्र कर कार्यवाही की जायेगी।
उपरोक्त अभियुक्तों को थाना सचेण्डी कमिश्नरेट कानपुर नगर में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना सचेण्डी कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा किया जा रहा है।
संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व0 रंजीत का आपराधिक इतिहास-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 160/2021 धारा 452, 323, 324, 325, 308, 506 भा0द0वि0 चौबेपुर कानपुर नगर
2. 015/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 चौबेपुर कानपुर नगर
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़