UPSTF : ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के 03 सदस्य जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 53, दिनांकः 18-02-2023
अर्न्तराज्यीय स्तर पर आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के 03 सदस्य जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार।
दिनांक 18-02-2024 को एस0़टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद प्रयागराज से अर्न्तराज्यीय स्तर पर आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के 03 शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- हरिशंकर पुत्र छोटेलाल नि9- कोलाही पो0- विजयपुर, थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर उ0प्र0। 2- अजय कुमार शुक्ला पुत्र सन्तोष कुमार नि0- ग्राम कोरौना थाना औराई जनपद भदोही़ उ0प्र0। 3- राम सागर पुत्र स्व0 रामराज नि0- ग्राम कोलाही पो0- विजयपुर, थाना- विन्ध्याचल, मीरजापुर उ0प्र0
बरामदगीः- 1-05 अदद प्रवेश पत्र उ0प्र0पु0 सिपाही भर्ती संबधी। 2-04 अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन। 3-01 अद्द इयोन कार।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-दिनांक 18.02.2024, स्थानः थाना जार्जटाउन, जनपद प्रयागराज मेडिकल चौराहे के पास समय 01ः00 रात्रि बजे।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से अर्न्तराज्यीय स्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ व आगामी प्रस्तावित उ0प्र0पु0 सिपाही भर्ती परीक्षाओ में धाधली करने के नाम पर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री धर्मेश शाही पुलिश उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना जार्ज टाउन, जनपद प्रयागराज क्षेत्रार्न्तगत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ व अगामी प्रस्तावित उ0प्र0पु0 सिपाही भर्ती परीक्षाओ में धांधली करने के नाम पर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग सक्रिय है जो आज पैसे व अन्य प्रमाणपत्र लेने आने वाले है।
इस सूचना के आधार पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह मय उ०नि० अतुल चतुर्वेदी ,उ०नि० प्रदीप कुमार सिंह, मु0आरक्षी नीरज कुमार पाण्डेय, मु०आ० राम निवास शुक्ल, मु०आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी ब्रजेश बहादुर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी साइबर एक्सपर्ट अमन शर्मा की टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान मेडिकल चौराहे थाना जार्ज टाउन पर पहुँचे तथा मुखबिर की निशानदेही पर एसटीएफ टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर घेरकर इयान कार में बैठे 03 लोगों को मौके पर पकड़ लिया गया।
पूछताछ करने के बाद तस्दीक होने पर 03 नफर अभियुक्तो को समय 01ः00 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों लोग उ०प्र० पुलिस में होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को पास करने का ठेका लेते हैं उनसे 10 से 12 लाख रूपये प्रत्येक अभ्यर्थी से भर्ती होने की दशा में तय करते हैं व एडवांस में 20 से 25 हजार रूपये ले लेते हैं हम लोगों की परीक्षा में कही कोई सेटिंग/जुगाड़ नहीं है, जो अभ्यर्थी अपने आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उनसे पैसा लेकर हड़प लेते हैं और वह इसी धोखे में रहता है कि हमने ही उसे पास करवाया है।
जो अभ्यर्थी फेल हो जाते हैं उनसे खर्च के नाम पर एडवांस में लिये रूपये रख लेते हैं, हम लोग अभ्यार्थीओं को फर्जी व नकली परीक्षा पेपर व उत्तर कुंजी व्हाटसप पर ही भेज देते है, जोकि पूर्णयताः फर्जी होता है, केवल पैसा हड़पने के उद्देश्य से हमी लोग फर्जी पेपर बनाते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना थाना जार्ज टाउन कमिश्नरेट प्रयागराज, पर मु0अ0सं0 39/2024 धारा-420 भांदवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़