UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 233 , दिनाकः 04-08-2024
अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 364.4 कि0ग्राम0 गॉजा (अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड़) बरामद।
दिनांकः 03-08-2024 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को 364.4 कि0ग्रा0 गॉजा (अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड़) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1- शिवप्रसाद मिश्रा पुत्र स्व0 श्याम बिहारी मिश्रा नि0 पूरे पाण्डेय पोस्ट छाता, थाना मऊआइमा, प्रयागराज उ0प्र0। 2- हसन अली पुत्र मो0 शकील नि0 सराय अजीज उर्फ अजीजपुर, थाना बहरिया, प्रयागराज उ0प्र0
बरामदगी- 1- बरामद अवैध गांजा वजन करीब 364.4 कि0ग्रा0 2- 01 अदद ट्रक 12 टायरा (न्च्.63.ज्.6318) 3- रू0 3590/-नगद
4- 01 अदद डीएल 5- 01 अदद एटीएम कार्ड 6- 01 अदद मोबाइल फोन की-पैड
गिरफ्तारी का स्थान दिनाक व समय- दिनाक-03-08-2024 समय-21ः50 बजे चोपन सोन नदी पुल के पास थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उ0प्र0।
विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेष आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनाक 03-08-2024 को अभिूसचना संकलन के क्रम में उ0नि0 श्री फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय के मु0आ0 रमाशंकर चौधरी, मु0आ0 सुनील मिश्रा, मु0आ0 सूरज कुमार, आरक्षी सुधीर कुमार, मु0आ0 चालक चन्द्र भान की एक टीम जनपद सोनभद्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणषील थी।
इस दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की खेप लेकर प्रयागराज में किसी व्यक्ति को देने आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर लेकर प्राप्त सूचना के आधार पर आवश्यक घेरा बन्दी करते हुए एक ट्रक नं0 न्च्.63.ज्.6318 से उपरोक्त अभियुक्तों को 364.4 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (गांजा) सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त शिव प्रसाद मिश्रा और हसन अली ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी का कार्य कई वर्षों से करते हैं। गांजे की खेप उड़ीसा से लानेे के लिए उड़ीसा के बड़े तस्करों के संपर्क में रहते है और जब गांजा डिलीवरी की डील पक्की हो जाती है तो वह हम लोग गांजा लाने के लिए उड़ीसा के विभिन्न स्थानों पर जाते है।
तस्करी किये गये माल को उड़ीसा से लाकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। आज भी गांजे की एक बड़ी खेप लेकर उड़ीसा से प्रयागराज उ0प्र0 लेकर आ रहे थे। इससे पूर्व में भी माह जून में व उससे पहले कई बार गांजे की खेप हम लोग उडीसा से ला चुके है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0 151/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना चोपन, जनपद सोनभद्र द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़