UP STF: तोतों की तस्करी करने वाला धरा
Varanasi News: UP STF की बड़ी कार्रवाई, 334 प्रतिबंधित तोतों के साथ पश्चिम बंगाल का तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वन्य जीवों की अवैध तस्करी के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी कामयाबी मिली है । एसटीएफ की टीम ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 334 प्रतिबंधित तोते बरामद किए हैं ।

अमृतसर-हावड़ा मेल से बंगाल भेजने की थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो० जाहिद है, जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जनपद का रहने वाला है । एसटीएफ को सूचना मिली थी कि संरक्षित वन्य जीवों की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है । इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने वन विभाग और जीआरपी/आरपीएफ के सहयोग से प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर घेराबंदी कर जाहिद को दबोच लिया ।
बरामदगी का विवरण:
-
334 प्रतिबंधित तोते: इनमें Rose Ringed Parrot और Alexandrine Parakeet जैसी दुर्लभ प्रजातियां शामिल हैं ।
-
07 प्लास्टिक बैग: जिनमें इन पक्षियों को क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था ।
-
नकद राशि: अभियुक्त के पास से ₹3,700 नकद बरामद हुए हैं ।
₹200 में खरीदकर ₹2000 तक में बेचता था
पूछताछ के दौरान जाहिद ने खुलासा किया कि वह यूपी के फतेहपुर निवासी ‘करन’ और प्रतापगढ़ के एक अन्य व्यक्ति से ये तोते खरीदता था ।
-
वह इन पक्षियों को उत्तर प्रदेश से ₹150 से ₹200 प्रति तोता के हिसाब से खरीदता था ।
-
इन्हें पश्चिम बंगाल ले जाकर ₹1500 से ₹2000 प्रति तोता की ऊंची कीमतों पर बेच दिया जाता था ।
-
तस्करी के लिए वह अमृतसर-हावड़ा मेल के RMS कोच का इस्तेमाल कर रहा था ।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्रभागीय वनाधिकारी, वाराणसी (रेंज वाराणसी) द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस संख्या 75/2025-26 पंजीकृत किया गया है । पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है ।
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

