UP STF: मऊ का इनामी बदमाश पुणे में धरा
UP STF का बड़ा एक्शन: मऊ से फरार ₹50,000 का इनामी अपराधी पुणे से गिरफ्तार, दुष्कर्म सहित दर्जनों मामले हैं दर्ज
पुणे/मऊ | विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने जनपद मऊ के थाना मुहम्मदाबाद गोहना से फरार चल रहे ₹50,000 के इनामी अपराधी आदम को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी पिछले काफी समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था ।
लोनावला रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ मुख्यालय की टीम को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी आदम पुणे के लोनावला इलाके में छिपा हुआ है । इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम और मऊ पुलिस के विवेचक ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया और 24 दिसंबर 2025 को शाम 17:30 बजे लोनावला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से उसे धर दबोचा ।
क्या है पूरा मामला?
गिरफ्तार अभियुक्त आदम पुत्र शेर खाँ के खिलाफ थाना मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) में मु०अ०सं० 105/2024 के तहत आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 452 और 506 के तहत मामला पंजीकृत है । इस संगीन मामले में फरार होने के कारण पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था 。
अपराध का लंबा इतिहास: महाराष्ट्र में भी कई केस दर्ज
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मूल रूप से गोंडा का रहने वाला है, लेकिन पिछले 15 वर्षों से मुंबई के कांदिवली इलाके में रह रहा था । आदम का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद चौंकाने वाला है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कुल 16 बड़े मामले दर्ज हैं:
-
हत्या और हत्या का प्रयास: थाना कांदिवली (थाणे) में धारा 302 और 307 के तहत मामले ।
-
चोरी और डकैती: चोरी (379), लूट (392) और डकैती की योजना बनाने (399) के कई केस दर्ज हैं ।
-
शस्त्र अधिनियम: अवैध हथियार रखने का मामला भी शामिल है ।
टीम को मिली शाबाशी
यह गिरफ्तारी एसटीएफ मुख्यालय के अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण और निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा की गई है । टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव और मऊ पुलिस के विवेचक वैभव पाण्डेय भी शामिल रहे । आरोपी के खिलाफ अब अग्रिम विधिक कार्यवाही मऊ पुलिस द्वारा की जा रही है ।
खबरें और भी:-

