UP STF: कानपुर में अवैध पिस्टल तस्कर गिरफ्तार

UP STF का बड़ा एक्शन: कानपुर में एमपी से आए अवैध हथियारों के सौदागर को दबोचा, 4 पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद

कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है शनिवार को कानपुर नगर से गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया

मुखबिर की सूचना पर बिछाया गया जाल

एसटीएफ यूपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं इस पर अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कानपुर फील्ड इकाई को अलर्ट किया गया था

जांच के दौरान निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह की टीम को सटीक जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के धार/इंदौर से हथियारों की एक बड़ी खेप कानपुर आने वाली है । इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सीसामऊ थाना क्षेत्र के जी.टी. रोड (झकरकटी से जरीब चौकी मार्ग) पर घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा

आरोपी का विवरण और बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान स्वदेश कुमार सिंह (निवासी: मैनपुरी) के रूप में हुई है । एसटीएफ ने उसके पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

  • 04 अवैध पिस्टल (0.32 बोर)

  • 07 अदद मैगजीन (0.32 बोर)

  • ₹1,100 नगद और अन्य सामग्री

MP से ₹25,000 में लाकर UP में बेचते थे महंगे दाम पर

पूछताछ के दौरान आरोपी स्वदेश कुमार ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले बन्टे भाटिया से ये पिस्टल खरीद कर लाया था

  • खरीद मूल्य: मध्य प्रदेश से एक पिस्टल करीब ₹20,000 से ₹25,000 में खरीदी जाती थी

  • बिक्री मूल्य: कानपुर और आसपास के इलाकों में इसे ₹35,000 से ₹40,000 के ऊंचे दामों पर बेचा जाता था

कानूनी कार्रवाई जारी

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानपुर के थाना सीसामऊ में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा (मु.अ.सं. 75/2025) दर्ज किया गया है पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: