UP STF : सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा करके भर्ती कराने वाले रैकेट के अभियुक्त गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः दो सौ पचास दिनांक दस दस दो हजार बीस सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा करके भर्ती कराने एवं मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थियों को पास कराने वाले रैकेट के सरगना व मु0अ0सं0-35/बीस धारा-चार सौ उन्नीस/चार सौ बीस भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, थाना सिविल लाइन, जनपद प्रयागराज में वांछित अभियुक्त को एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार।
दिनांक नौ दस बीस को एसटीएफ उ0प्र0 को फर्जी तरीके से सेना मंे भर्ती एवं मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थियों को पास कराने वाले रैकेट के मुख्य सरगना व मु0अ0सं0-35/दो हजार बीस धारा-419/420/भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, थाना सिविल लाइन, जनपद प्रयागराज में वांछित अभियुक्त को जनपद प्रयागराज के कर्नलग ंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- मुलायम सिंह यादव उर्फ अजय उर्फ सोनू, पुत्र राम अभिलाष यादव, निवासी ग्राम षाखा पो0 षाखा, थाना सैनी, जनपद कौषाम्बी। बरामदगीः- 1- 01 अदद मोबाइल। 2- 01 अदद मोटरसाईकिल बुलेट। 3- नकद बारह सौ/- रूपया। गिरफ्तारी का स्थान, दिनंाक व समय कम्पनी बाग के सामने, जनपद प्रयागराज, दिनंाक-09.10.2020 समय 19.15 बजे।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !