UP STF: 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
प्रयागराज STF की बड़ी कामयाबी: 50,000 का इनामी लुटेरा हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला गिरफ्तार, दिल्ली भागने की फिराक में था अपराधी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक शातिर अपराधी और ₹50,000 के इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है । यह अपराधी पिछले काफी समय से लूट, चोरी और छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है ।
सिविल लाइन के पास से हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी हिमांशु शुक्ला शहर छोड़ने की फिराक में है । पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के निर्देशन में टीम ने घेराबंदी की और 27 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3:00 बजे सिविल लाइन क्षेत्र के मिश्रा भवन चौराहे से उसे दबोच लिया ।
होटल में वेटर बनकर दिल्ली में काट रहा था फरारी
पूछताछ के दौरान हिमांशु ने खुलासा किया कि साल 2022 में नवाबगंज इलाके में एक मोटरसाइकिल सवार से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली फरार हो गया था । गिरफ्तारी से बचने के लिए वह वहां एक होटल में वेटर का काम कर रहा था । वह दो-तीन दिन पहले ही अपने घर आया था और फिर से दिल्ली भागने की तैयारी में था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।
बहनोई के साथ मिलकर बनाया था ‘लूट का गैंग’
जांच में सामने आया है कि हिमांशु अपने गिरोह के सरगना और अपने बहनोई धीरज मिश्रा के साथ मिलकर राहगीरों से मारपीट और लूटपाट करता था ।
-
वारदात का तरीका: यह गिरोह राहगीरों का पीछा करता था और सुनसान जगह देखकर उन्हें रोककर मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देता था ।
-
पुराना रिकॉर्ड: आरोपी पहले भी प्रतापगढ़ की जेल में करीब 5-6 महीने बंद रह चुका है ।
अपराधिक इतिहास (Criminal History)
हिमांशु शुक्ला पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं: | मु.अ.सं. | धाराएं | थाना | जिला | | :— | :— | :— | :— | | 27/2020 | 379/411 भादवि | बाघराय | प्रतापगढ़ | | 300/2022 | 323/325/427/504/506 भादवि | बाघराय | प्रतापगढ़ | | 331/2022 | 392 भादवि (वांछित) | नवाबगंज | प्रयागराज |
एसटीएफ ने आरोपी को थाना नवाबगंज में दाखिल कर दिया है, जहाँ स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
खबरें और भी:-

