UP-Pratapgarh-प्रतापगढ़*सुदृढ़ विकास तथा अजेय विश्वास से सदैव मजबूत बना रहेगा रामपुरखास- मोना

सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने विधायक के जारी प्रयासों को सराहा, विकास की गतिशीलता पर दिया जोर लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने गुरूवार को नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संयुक्त रूप से मुलाकात की।

इस दौरान प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र मे जारी विकास योजनाओ की पारदर्शिता पर नजर रखने को कहा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास मे जारी विकास योजनाओं के मौजूदा स्वरूप को गतिशील बनाए रखते हुए चतुर्दिक विकास के लिए अन्य सभी जरूरी प्रयास प्राथमिकता से जारी है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच निरंतर मौजूद रहते हुए संगठन को क्रियाशील बनाए रखने मे भी प्रभावी योगदान का आहवान किया। वहीं केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्रीय विधायक मोना द्वारा चलाए जा रहे गांवो मे सेनिटाइजेशन अभियान की सराहना करते हुए इसमें मजबूती से जुटने को कहा। श्री तिवारी ने कहा कि पेगागस के जासूसी कांड तथा काले कृषि कानूनो और राज्यो के बीच जवानो की हिंसक झडपों तथा विद्युत आपूर्ति तक कराए जाने मे विफलता और मंहगाई जैसे जनता के लिए दुखदायी फैसलो से भाजपा सरकार से लोगों का विश्वास पूरी तरह खत्म हो चुका है। इसके पूर्व विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने कैम्प कार्यालय पर आये लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी की। विधायक ने इन समस्याओ के निराकरण कराए जाने का भरोसा दिलाया। देर शाम प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने बेलहा गांव पहुंचकर ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज के संयोजन मे आयोजित मांगलिक कार्यक्रम मे शामिल हुये। इधर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अगई सीमा, रामगंज बाजार, अमांवा मे भी लोगों से मुलाकात की। उन्होने कहा कि जनता के अजेय विश्वास की ताकत से यहां का विकास सदैव सुदृढ़ नजर आयेगा। सावन माह मे बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर पति अंबिका मिश्र के साथ दर्शन पूजन किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य राममिलन तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, केडी मिश्र, महमूद आलम, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, सिंटू मिश्र, सत्येंद्र सिंह, भुवनेश्वर, मुरलीधर तिवारी, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, महन्थ द्विवेदी, गुडडू द्विवेदी, शिव बहादुर सरोज, महेन्द्र सिंह, पप्पू जायसवाल, भूपेंद्र तिवारी काजू, हृदय नारायण मिश्र, दुर्गेश पाण्डेय, श्रीकांत मिश्र, राजू पाण्डेय, आदर्श उपाध्याय यूथ कांग्रेस रामू मिश्र, सिंटू मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, विनय पाण्डेय, प्रभात ओझा आदि रहे।

 

 

प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: