बरेली में UP पुलिस समर कैम्प का समापन
बरेली में UP पुलिस समर कैम्प के समापन के अवसर पर पुलिस लाइन बरेली में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा समर कैम्प में भाग लेने बाले बच्चों से बार्ता कर प्रमाण-पत्र वितरित किये। मौके पर श्रीमान एसपी ग्रामीण/एसपी यातायात व सीओ लाइन/सीओ प्रथम/सीओ तृतीय तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बच्चों मैं बड़ा खुशी का माहौल रहा बच्चों के अभिभावकों का कहना था कि यह पुलिस का बहुत बड़ा सराहनीय कार्य है summer camp बच्चों का कहना था कि समर कैंप को 7 8 दिन का किया जाए इस प्रोग्राम को देखकर बच्चे बड़े खुश थे।