UP News : UP में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के लिए दौड़ शुरू.
दिल्ली दरबार के करीबी बनेगा UP प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष.
रेस में सबसे आगे दिल्ली CPWD के SE आरपी सिंह का नाम सबसे आगे.
RP सिंह सुनील बंसल के साथ ही SPG के बेहद करीबी बताए जाते है.
दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कर रहें है लगातार मुलाक़ात.
सीएम योगी से भी आरपी सिंह ने की थी मुलाकात.
मुलाक़ात के बाद करीबियों को बताया कि वो ही बनेंगे यूपी पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चैयरमैन.
संघ और संगठन को साधने मे जुटे इंजीनियर RP सिंह.
पोल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन के लिए 34 उम्मीदवारों का हुआ है इंटरव्यू.
3 साल से रिक्त चल रहा पोल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन पद.
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जेपीएस राठौर ने दिया था इस्तीफा, तभी से ब्यूरोक्रेट्स चल रहे है UP पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, बोर्ड में तैनात आशीष तिवारी कर्ताधर्ता, आईएएस लॉबी की वजह आज तक नहीं हो पाया अध्यक्ष का चयन.
7 नाम हुए हैं शर्टलिस्ट.
नंबर एक पर है CPWD में तैनात इंजीनियर RP सिंह का नाम.
नंबर दो पर बोर्ड में ही तैनात आशीष त्रिपाठी का नाम.
18 सितंबर तक योगी सरकार को करनी होगी चैयरमैन की नियुक्ति. डेड लाइन के बाद केंद्र सरकर करेगी नियुक्ति.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़