UP News : राष्ट्रीय एकता दिवस पर जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ
जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखायी गयी
राष्ट्रीय एकता दिवस व 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषयक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुस्मित पाठक ,निदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन व श्री शैलेन्द्र सिंह, पासपोर्ट अधिकारी, बरेली ने जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखा कर की। श्री सुजीत पधान , एन एस ओ ने पोस्टर, स्टीकर व पैम्फलेट का विमोचन किया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री सागर कुमार ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा विष्णु इंटर कॉलेज, बरेली में 31 अक्टूबर से 01 नवंबर , २ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रवेश निःशुल्क है।
आयोजित चित्र प्रदर्शनी में सभी नगरवासियों का स्वागत है। पूर्व प्रचार के तहत जगह-जगह बैनर, पोस्टर व स्टिकर लगाए गए। साथ ही पैंपलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में श्री हिमांशु जौहरी, श्री दिनेश सिंह , श्री उदयभान सिंह का सक्रिय सहयोग रहा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़