UP News : 03 अक्टूबर से 14 जनवरी तक पेड़ बचाओ अभियान त्रैमास के अंतर्गत कानपुर मण्डल की विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कानपुर प्राणि उद्यान में की।
कानपुर नगर 9 अक्टूबर 2024, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना 03 अक्टूबर से 14 जनवरी तक पेड़ बचाओ अभियान त्रैमास के अंतर्गत कानपुर मण्डल की विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कानपुर प्राणि उद्यान में की।
समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो किसान पिछले तीन वर्षों से वृक्ष लगायें हैं उन्हें कार्बन क्रेडिट का लाभ दिया जाये।
पेड़ मॉं के नाम से लगाये गये है और मॉं से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़