UP News : गेहूॅ खरीद हेतु निशुल्क पंजीकरण कैम्प
दिनांक 20.02.2024 को जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में गेहूॅ विक्रय करने वाले कृषकों के निशुल्क पंजीकरण हेतु कृषक पंजीकरण कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
तहसील परिषर में खाद्य विभाग के क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों/विपणन निरीक्षकों व क्रय संस्था पी0सी0यू0, पी0सी0एफ0 एवं यू0पी0एस0एस0 के केन्द्र प्रभारी इन्टरनेट सुविधायुक्त लैपटॉप के साथ कृषक पंजीकरण का कैम्प/स्टॉल लगाएंगे।
कृषक बन्धु दिनांक 20.02.2024 को कृषक पंजीकरण कैम्प के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल पर निशुल्क पंजीकरण कराकर दिनांक 15.03.2024 से प्रारम्भ हो रहे गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य रू0 2275 प्रति कुं0 की दर से गेहूॅ विक्रय करते हुये अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकते है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन