UP Lucknow : केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का किया उद्घाटन
#up #dy_cm_kpmaurya #mp_sports_competition
केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रतिभाओं को कोई दबा नही सकता, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये उचित प्लेटफार्म मिलना चाहिये।
उन्होने कहा कि बेटियॉ भी खेल स्पर्धा में अपनी प्रतिभा से आगे बढ़कर भारत के तिरंगे का नाम ऊॅचा किया है। उप मुख्यमंत्री आज प्रतापगढ़ के जिला स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुभारम्भ करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए।
उप मुख्यमंत्री ने प्रारम्भ में दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व गुब्बारा उड़ाकर खेल स्पर्धा का विधिवत शुभारम्भ किया।
उन्होने सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी बालक, बालिकाओं तथा शिक्षको को बधाई देते हुये इस सफल आयोजन की सराहना की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलम्पिक जैसे खेलों में छोटे-छोटे देश अनेको पदक जीतते है लेकिन हमारे देश की प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म न मिलने के कारण खिलाड़ियों को पदक से वंचित रहना पड़ता है।
आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने विश्वास के साथ सभी युवाओं को खेल का उचित प्लेटफार्म देने का संकल्प लिया है और उस दिशा में सफलता भी मिल रही है।
उन्होने सांसद संगम लाल गुप्ता व आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना करते हुये कहा कि उन्होने प्रधानमंत्री के संकल्प पूरा करने का अच्छा व सराहनीय प्रयास किया है तथा सांसद खेल स्पर्धा जो न्याय पंचायत स्तर से प्रारम्भ होकर जिला स्तर पर पहुॅची है। हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगें।
उन्होने कहा कि इस स्टेडियम में यदि किसी सुधार की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव दिया जाये, उसे पूरा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य क्षेत्रों में भी खेल मैदानों के प्रस्ताव तैयार किये जाये, सरकार के पास धन की कमी नही है ,जितनी आवश्यकता होगी मिलेगा।
उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त है, गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है तथा बिजली व पानी की समुचित व्यवस्थायें दी जा रही है।
उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का आह्वान करते हुये कहा कि प्यारे बच्चों तुम आगे बढ़ों, सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि प्रतिभा सम्पन्न खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में समुचित अवसर दिया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होने आयोजन को सफल बनाने वाले 03 खेल प्रशिक्षक राम कुमार सिंह, सुशील व मंजू सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री ने 800 मीटर एवं 400 मीटर की बालक तथा बालिका दौड़ का शुभारम्भ किया।
इस प्रतियोगिता में आफताब अली सदर ने प्रथम, राहुल पटेल ने द्वितीय, मो0 महबूब ने तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में स्वाती देवी सांगीपुर ने प्रथम, दीक्षा सिंह सदर ने द्वितीय व पूजा सरोज शिवगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में बालक जूनियर वर्ग में सण्ड़वा चन्द्रिका के वृजेश वर्मा प्रथम, गौरा के स्वयं तिवारी द्वितीय, सदर ब्लाक के हर्षित कुमार तृतीय तथा बालिका वर्ग में सण्ड़वा चन्द्रिका की विभा पाल प्रथम, लालगंज की नम्रता सिंह द्वितीय, पट्टी की सोनी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा कहा कि सांसद खेल स्पर्धा न्याय पंचायत स्तर से प्रारम्भ होकर आज जिला स्तर पर पहुॅची है। इसमें ब्लाक स्तर के विजयी प्रतिभागी भाग ले रहे है।
उन्होने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की सोच है कि प्रतिभाओं को निखारने के लिये अवसर दिया जाये, इसके लिये उन्होने पूरे देश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन का संकल्प लिया। इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ ने उप मुख्यमंत्री को श्रीराम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेट किया।
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला, ओम प्रकाश त्रिपाठी, राजेश सिंह, राघवेन्द्र शुक्ल, रूची केसरवानी, संगम यूथ फाउण्डेशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र समर बहादुर सिंह, समाज सेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, आर0बी0 सिंह पूर्व सहायक सूचना निदेशक, जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह, नागेश प्रताप सिंह, वरूण प्रताप सिंह, भूपेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय, भिषेक पाण्डेय, अंशुमान सिंह, आदित्य शुक्ल तथा आयोजन समिति के सदस्यों आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के सांस्कृतिक कलाकारों ने खिलाड़ियों तथा अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया। स्वागत गीत संगम इण्टर नेशनल की निशी तिवारी, अंकिता गुप्ता, शालिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एन0सी0सी0 के कैडेटों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों को सहयोग दिया।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, परियोजना निदेशक आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र,अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन