UP Crime- ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा जाली भारतीय मुद्रा छापने वाले गिरोह का अनावरण कर 07 अभियुक्तों को गिरफ़्तार !
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा जाली भारतीय मुद्रा छापने वाले व बाज़ार में उनकी खपत करने वाले गिरोह का अनावरण कर 07 अभियुक्तों को गिरफ़्तार करते हुए उनके क़ब्ज़े से 6,59,600/- रूपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गयी है।