UP-Bareilly:किला पुल 41 साल बाद मांग रहा हैं मरम्मत
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने टीम के साथ किला पुल का दौरा किया और राहगीरों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली,लोगों ने बताया कि पुल जर्जर हो चुका हैं
अतिशीघ्र मरम्मत कार्य शुरू होना चाहिये। रामपुर हाईवे का किला ओवर ब्रिज का निर्माण 1980 में हुआ था आज 41 साल बाद किला पुल पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में पुल की सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं भारी वाहन निकलने पर पुल तेज़ी से वाइब्रेट करता है कई बार वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके है,ब्रिज से निकलने वालो के लिए चाइनीज मांझा भी एक विकराल समस्या है,ब्रिज पर बनी रेलिंग भी कमज़ोर और जर्जर हो चुकी हैं बरेली किला पुल की हालत लगातार जर्जर होती रही है, सड़क जगह जगह से उधड़ चुकी है । भारी वाहन के गुजरने पर पुल हिलता है । रेलिंग भी टूट चुकी है । इससे हादसे का डर रहता है पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट भी उखड़ने लगे हैं,चार दशक पूर्व बना किला पुल जर्जर हो गया है , जिसपर दौड़ते वाहनों के नीचे गिरने का लगा भय लगा रहता हैं पीडब्ल्यूडी सहित सेतु निगम व सम्बंधित अधिकारी पुल की ओर ध्यान दे ताकि पुल पर आने वाले हादसों को रोका जा सकें,किला पुल पूरी तरह से जल्द से जल्द मरम्मत कार्य के इंतेज़ार में हैं यदि अब भी लापरवाही बरती गई तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बरेली स्मार्ट बन रहा हैं इसलिए बरेली में बने पहले पुल को भी स्मार्ट बनाया जाये, किला पुल को दुरुस्त कर चाइनीज मांझे के कारण हादसों को रोकने के लिये ब्यूक्टर लगवाएं जाएं।इस मौके पर डॉ सीताराम राजपूत,हाजी उवैस खान,शमीम खान,मोहसिन इरशाद,शान अहमद,मो ऐजाज़ ,हनीफ आदि ने किला पुल की मरम्मत की मांग की।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से सत्येंद्र पाल सिंह ) की रिपोर्ट !