UP-Bareilly : महान शहीदों के नाम पर हो बसों का नामकरण : डॉ अरुण कुमार
Editor All Rights
0 Comments
#Dr. Arun Kumar, be named after, Buses should, great martyrs, Minister-UP
बरेली l स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज प्रदेश के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ अरुण कुमार ने सेटेलाइट बस स्टेशन से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया औऱ संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए
कि दोनों बसों के नाम अमर शहीदों के नाम से रखे जाएं। साथ ही ये भी कहा कि दोनों बसों में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक आरक्षित सीट भी रखी जाए, जिससे इन बसों से उनको सेवा मिल सके। डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यह दोनों बसें जनपद बरेली से लखनऊ (राजधानी) तक जाएंगी। सरकार द्वारा बरेली क्षेत्र के लिए 6 बसें मिली है जिसमें दो बरेली डिपो, दो बदायूं डिपो, दो पीलीभीत के लिए हैं। कार्यक्रम में सांसद संतोष कुमार गंगवार, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक आर .के त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय बरेली डिपो, सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय रोहिलखंड तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे|