PM-Modi & UP-CM-Yogi के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब ‘उद्यम प्रदेश’ बन गया है।
#UPInvestorsSummit #UPGIS23 #pm_modi #up_cm_yogi #investors_confidence #dr_arun_kumar_saxena
उत्तर प्रदेश की नई पहचान स्थापित हो गई है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन और यशस्वी मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब ‘उद्यम प्रदेश’ बन गया है। निवेशकों का भरोसा जीतने में सरकार सफल हुई है।
32 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव यह बताने को काफी है कि यूपी निवेशकों की फेवरेट इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन गई है। यूपी 360 डिग्री डेवलपमेंट के साथ आत्मनिर्भर भारत के विज़न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्यपूर्ती में भी सहयोग करेगा। #UPInvestorsSummit #UPGIS23
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन