UK News- उत्तराखण्ड महोत्सव (राज्य स्थापना दिवस) पूरे जनपद में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उत्तराखंड(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में सम्पन्न हुए। मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास, गन्ना विकास, चीनी उद्योग, भाषा एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री यतीश्वरानन्द व ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया।
मुख्य अतिथि व ज़िलाधिकारी महोदया ने राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति अपने-अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभायें, यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए गरीब, असहाय एवं विकास की मुख्य धारा से पिछड़े हुए लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में काम करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनढ़ न रहे तथा सभी साक्षर एवं शिक्षित हों, अक्षम को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य किये जायें। कार्यक्रम में कोविड-19 एवं दैवीय आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड महोत्सव में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’’विकल्प रहित संकल्प, नये इरादे युवा सरकार, उत्तराखण्ड विकास के स्वर्णिम पथ पर’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
विभिन्न सांस्कृतिक दलों, पुलिस विभाग व विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में स्वामित्व योजनान्तर्गत 6 व्यक्तियों को स्वामित्व कार्ड दिये गये। कार्यक्रम में विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।