UK News- ज़िलाधिकारी ने प्रस्तावित स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िला मजिस्ट्रेट एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पंत ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, समयबद्ध एंव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मंडी परिसर बगवाड़ा में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों, काश्तकारों व आढ़तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं मंडी परिसर में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूमों में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें।