UK News – ज़िलाधिकारी ने बौर जलाशय का निरीक्षण किया।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत ने बौर जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बौर जलाशय व जलाशय तक पहुंचने वालें मार्गों की विस्तार से जानकारी लेते हुए मार्गों को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बोटिंग स्थल के निरीक्षण के दौरान खराब बोट को उचित स्थान पर रखने एवं जलाशय क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने तथा कूड़े का प्रतिदिन उचित निस्तारण कराने के निर्देश ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए।