UK News- मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तहसील खटीमा के सभागार में समीक्षा बैठक ली।
UddamsinghNagar-: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचकर क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तहसील खटीमा के सभागार में समीक्षा बैठक ली।
ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मुख्यमंत्री को जनपद में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो एवं अतिवृष्टि (आपदा) के दौरान प्रभावित हुये लोगों राहत कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि मुख्यमंत्री घोषणों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने अवगत कराया कि अतिवृष्टि से जलभराव होने के कारण जनजनित रोगों की रोकथाम हेतु सभी नगर निकायो को साफ़ सफ़ाई, कीटनाशक छिड़काव, फ़ागिंग आदि कराने के निर्देश दिये गये है। ज़िलाधिकारी महोदया ने बताया कि जनपद में अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत देने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !