UK News- ज़िलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया !
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर काशीपुर रोड स्थित सम्पूणानन्द डेमोक्रेसी कैफ़े से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ जनपद के उन सभी क्षेत्रों में जायेगा विशेषकऱ उन क्षेत्रों मे जहाॅ विगत निर्वाचनों के दौरान मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहाॅ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा ताकि आने वाले 14 फ़रवरी को अधिक से अधिक जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर अनुभव म्यूज़िकल लाइव ग्रुप द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गयी। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा नुकड्ड़ नाटक, गीत, सामूहिक नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इससे पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा हमारे देश, हमारे राज्य, हमारे गांव के विकास के लिए एक मज़बूत लोकतंत्र बहुत ज़रूरी है, लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए हम सभी को वोट करना ज़रूरी है। उन्होने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व पर बिना किसी लोभ, प्रलोभन तथा भय से अपने मत का प्रयोग करें ताकि एक अच्छी सरकार बन सके।