UK News – ज़िला मजिस्ट्रेट ने लोगो से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने को कहा

ज़िला मजिस्ट्रेट एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 30 नवम्बर तक निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है।
लोकतंत्र की मज़बूती में सभी को अपना-अपना योगदान देना है और मतदान अवश्य करना है। उन्होंने जन-सामान्य से अनुरोध करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या कर रहे है, जिन्होंने अभी तक नाम पंजीकरण नहीं कराया है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता अपने नाम व पते में संशोधन कराना चाहता हैं तो वह भी संशोधन हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि संशोधन एवं पंजीकरण हेतु ऑफ़ लाइन तरीक़े से आवेदन के लिए बीएलओ, तहसील कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं या भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते हैं।