बीजेपी सांसद को डांट कर ट्रंप ने भगाया ? क्यों हुई ये गुपचुप मुलाकात ! कर्नाटक सरकार में मंत्री ने उठाया सवाल
राहुल गाँधी के विरोधी और मोदी के प्रिय संसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका गए डेलिगेशन की यात्रा उस समय विवादों में घिर गई, जब ये खबरें सामने आईं कि डेलिगेशन में शामिल एक युवा बीजेपी सांसद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से निजी रूप से मुलाकात की, जिससे प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने इस मुलाकात को लेकर केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय पर तीखे सवाल दागे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सांसद के अपरिपक्व रवैये की ये खबर सही है, तो यह शर्मनाक घटना से कम नहीं है. उन्होंने इस घटना को भारत की संस्थागत गरिमा और कूटनीतिक छवि के लिए एक अपमानजनक करार दिया.
प्रियांक खड़गे ने X पर एक पोस्ट करते हुए
विदेश मंत्रालय से पूछा कि क्या भाजपा सांसद की ट्रंप के साथ मुलाकात के बारे में उनसे परामर्श किया गया था या उन्हें इसकी जानकारी भी दी गई थी. खड़गे ने कहा कि जब आप किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हों, तो ऐसे अप्रत्याशित और अपरिपक्व व्यवहार का क्या औचित्य है? यह युवा बीजेपी सांसद कौन है और सरकार ने इस गंभीर उल्लंघन पर क्या कार्रवाई की?