परिवहन मंत्री को पुल उद्घाटन में नहीं मिला न्योता ,PWD इंजीनियर की नौकरी पर लटकी तलवार ?
राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उस समय आग बबूला हो गए जब उन्हें पता चला कि PWD ने बिना उन्हें सूचना दिए पुल खोल दिया।“दिमाग न खराब हो, मैं मंत्री हूं… और मुझे ही नहीं बुलाया?” “मुझे पता है आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।”
दरसल मामला बलिया में नवनिर्मित पुल के उद्घाटन का है उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने PWD के अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। PWD के एक इंजीनियर को अपने निर्वाचन क्षेत्र बलिया में एक नवनिर्मित पुल को जनता के लिए बिना बताए खोलने पर उन्होंने फटकार लगाई। “दिमाग न खराब हो, मैं मंत्री हूं… और मुझे ही नहीं बुलाया?” “मुझे पता है आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।”
रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर काम करने का आरोप
इस दौरान उन्होंने किसी का भी नाम तो नहीं लिया, लेकिन चर्चा है कि उन्होंने इंजीनियर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। वीडियो में मंत्री इंजीनियर ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ” क्या यहां से आप चुनाव लड़ रहे हैं?”इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बार-बार अनुरोध के बावजूद पुल ना खोलने के लिए औपचारिक परीक्षण और प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव का हवाला अधिशासी अभियंता ने दिया था।
गौरतलब है कि बीती रात को बलिया के कटहल नाले पर बने पुल का निरीक्षण करने मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि पुल को बिना उद्घाटन के ही जनता के लिए खोल दिया गया है। इसको लेकर उन्होंने अधिशासी अभियंता को जमकर डांटा।