ट्रक से टकराई पिककप और बोलेरो गाड़ी हाईस्कूल के छात्र समेत दो की मौत
बरेली- यूपी के बरेली में आज सुबह तड़के ट्रक और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में हाईस्कूल के छात्र समेत 4 की मौत हो गई। हादसा विसारतगंज थाना क्षेत्र के आँवला अलीगंज मार्ग पर मानपुर पुलिया के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिककप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह तड़के करीब 6 बजे हुआ है। उस वक्त काफी घना कोहरा बताया जा रहा। हाईस्कूल का छात्र आकांक्षु पेपर देने सुबह पिककप गाड़ी से जा रहा था तभी ट्रक की सामने से भिड़ंत हो गई।