टॉक्सिक vs धुरंधर 2: बॉक्स ऑफिस टक्कर
Yash की ‘Toxic’ को लेकर बड़ा खुलासा: ‘Kantara’ स्टार ने क्यों छोड़ी 200 करोड़ी फिल्म? जानें पूरी वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क: ‘KGF 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद पूरी दुनिया की नजरें रॉकिंग स्टार यश की अगली फिल्म ‘Toxic’ पर टिकी हैं। यह फिल्म साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। लेकिन हाल ही में एक मशहूर अभिनेता द्वारा इस प्रोजेक्ट को छोड़ने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है।
गुलशन देवैया ने क्यों छोड़ी ‘टॉक्सिक’?
‘कांतारा चैप्टर 1’ में राजा कुलशेखरा का दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता गुलशन देवैया इस फिल्म का हिस्सा होने वाले थे। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने इस बड़ी फिल्म से किनारा क्यों कर लिया:
-
शेड्यूल की समस्या: गुलशन ने बताया कि ‘टॉक्सिक’ एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जो अलग-अलग पार्ट्स में है। उनके पहले के कमिटमेंट्स की वजह से शेड्यूल मैच नहीं हो पा रहा था।
-
लंबी बातचीत के बाद फैसला: फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास उन्हें कास्ट करना चाहती थीं, लेकिन वर्कआउट न हो पाने के कारण उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी।
धमाकेदार होगी स्टार कास्ट और कहानी
यह एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1980 के दशक के गोवा के ड्रग कार्टेल और माफिया साम्राज्य के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की स्टार कास्ट बेहद प्रभावशाली है:
-
कियारा आडवाणी: ‘नाडिया’ के किरदार में नजर आएंगी।
-
नयनतारा: ‘गंगा’ की भूमिका निभाएंगी।
-
हुमा कुरैशी: ‘एलिजाबेथ’ के रोल में दिखेंगी।
-
तारा सुतारिया: ‘रेबेका’ का किरदार निभाएंगी।
-
अक्षय ओबेरॉय: भी अहम भूमिका में शामिल हैं।
Box Office पर होगी महा-टक्कर
यश की यह पैन-इंडिया फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी सीधी भिड़ंत ‘धुरंधर-2’ (Dhurandhar 2) के साथ होने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 1980 के बैकड्रॉप पर बनी यह ‘फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है।
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

