Toxic: ‘धुरंधर 2’ के लिए बढ़ी मुश्किल

Yash Birthday Special: ‘Toxic’ के टीजर ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, ‘डैडी इज होम’ डायलॉग ने हिलाया इंटरनेट

मनोरंजन डेस्क: ‘KGF’ फ्रैंचाइजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाले रॉकिंग स्टार यश ने अपने जन्मदिन (8 जनवरी) पर फैंस को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है। साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic) का धांसू टीजर रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है।

2 घंटे में 30 लाख व्यूज: टीजर में दिखा यश का ‘भौकाल’

गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी इस गैंगस्टर ड्रामा का टीजर KVN Productions के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। रिलीज के महज 2 घंटे के भीतर ही इसे 30 लाख (3 Million) से ज्यादा लोगों ने देख लिया।

टीजर की खास बातें:

  • दमदार एंट्री: टीजर की शुरुआत एक माफिया गैंग के साथ होती है, लेकिन असली रोमांच तब शुरू होता है जब यश की एंट्री होती है।

  • राया का अवतार: यश फिल्म में ‘राया’ नाम के माफिया मास्टरमाइंड का किरदार निभा रहे हैं।

  • लुक ने जीता दिल: लंबी दाढ़ी, स्टाइलिश हेयरकट, हाथ में सिगार और एक बड़ी बंदूक थामे यश का ओवरसाइज कोट वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • हुक डायलॉग: टीजर के अंत में यश का बोला गया डायलॉग “Daddy is Home” फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Box Office War: ‘टॉक्सिक’ बनाम ‘धुरंधर 2’

मार्च 2026 में बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी:

  1. रिलीज डेट: दोनों ही फिल्में 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

  2. पैन इंडिया रिलीज: ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ दोनों ही पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होंगी।

  3. मुश्किल में धुरंधर 2? ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘टॉक्सिक’ के टीजर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने ‘धुरंधर 2’ के मेकर्स के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

फिल्म की पृष्ठभूमि

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘टॉक्सिक’ की कहानी 1980 के दशक के गोवा के ड्रग माफिया और बदले की आग पर आधारित है। यश के साथ इस फिल्म में नयनतारा और कियारा आडवाणी जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे।


facebook channel

Youtube

और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: